रंग लायी सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत-पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
प्रतिनिधि।
गोदिया। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने २९ ग्राम पंचायतों के चुनाव लड़े, जिसमें २० ग्राम पंचायतों पर आज संपन्न सरंपच चुनाव में भाजपा का परचम लहराया और पुनः स्पष्ट हो गया कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के विकासशील नेतृत्व पर ही अपना विश्वास व्यक्त करती है। जिसका परिणाम ग्राम पंचायत चुनाव नतीजों में देखने को मिला। पुरे ग्रामीण अंचल में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल समर्थित उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था।
२० ग्राम पंचायतें जिनमें पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा की सत्ता कायम हुई है, उनमें ग्राम जिरुटोला में सरपंच पद पर तपेश टिकाराम सोनवाने तथा उपसरपंच पद पर लता तिलकचंद पाचे, ग्राम चंगेरा में सरपंच लालसिंग जयराम पंधरे, ग्राम बिरसोला में सरपंच सरोजनी विजय दंदरे तथा उपसरपंच डॉ.देवलाल जमरे, ग्राम सावरी में सरपंच माधुरी इंश्वर पटले तथा उपसरपंच टेकचंद कुंवरलाल दमाहे, ग्राम घिवारी में सरपंच सुगरताबाई फरकुंडे तथा उपसरपंच मंगलकुमार सुलाखे, ग्राम फुलचुरटोला में सरपंच कोमल गणेश धोटे तथा उपसरपंच दिनेश श्यामराव चित्रे, ग्राम कटंगटोला में सरपंच हुनसलाल भाऊलाल उईके तथा उपसरपंच शाहीन जमील मिर्झा, ग्राम हिवरा में सरपंच ब्रिजलाल तुकाली मारगाहे, ग्राम बलमाटोला में सरपंच रुवेन्द्र पाचे तथा उपसरंपच रेखाबाई मेश्राम, ग्राम नवेगांव ( पा.) में सरपंच उषा जितलाल सुलाखे तथा उपसरपंच जितेश साहेबलाल गौतम, ग्राम रावणवाड़ी में सरपंच शिला रंजीत वासनिक तथा उपसरपंच पन्नालाल जीवनलाल हरिणखेड़े, ग्राम छिपीया में सरपंच अनामिका तेंजपाल बहेकार तथा उपसरंपच अनमोल कुसोबा उके, ग्राम कोचेवाही में सरपंच दिपीका बिसेन, ग्राम परसवाड़ा में सरपंच रेखा जगदिश पारधी तथा उपसरपंच संतोषकुमार तेजलाल हनवते, ग्राम फुलचुर में सरपंच मिलन केवलराम रामटेककर तथा उपसरंपच सुरेश किशोर सोनवाने, ग्राम गिरोला में सरपंच प्रकाश तांडेकर तथा उपसरंपच प्रदिपकुमार लिंबाजी न्यायकरे, ग्राम कासा में सरपंच कृष्णी सतीश मरठे तथा उपसरपंच मोहपत खरे, ग्राम काटी में सरपंच सुषमा सुलदीप उईके, ग्राम लोधीटोला ( चु.) में सरपंच संजय बसिलाल ठाकरे तथा उपसरंपच देवेन्द्र साहेबलाल बघेले, ग्राम बघोली में सरपंच तिजु बिसाराम पाचे तथा उपसरंपच चित्रकला दारासिंग चौव्हाण निर्वाचित हुए।
वहीं तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम लोधीटोला (धा.) में पुर्व विधायक गोपालदास समर्थित पैनल से सरपंच दिपलता ठकरेले तथा उपसरंपच थानीराम माहुले निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है और गांव-गांव, गली-गली के कार्यकर्ताओं ने दिल से मेहनत कर यह जीत हासील करी है। तालुके के जीन ग्रामों में चुनाव हुए तथा जिनमें चुनाव नहीं भी हुए उन ग्रामों के सभी कार्यकर्ता का आभार इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किया तथा आगामी जिला परिषद, पंचायत समिती चुनाव में इसी जोश के साथ कार्य में जुटने का आव्हान भी किया।
नवनियुक्त तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे ने भी सभी नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत ,।सरपंच, उपसरपंच तथा सदस्यों का अभिनंदन किया है।