948 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया: तहसील के गोंदिया ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाले नागरा/ मोहरानटोली स्थित विजया शैलेक एंड कैमिकल्स कंपनी के गोदाम से 512 किलोग्राम लाखदाना चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
लाखदाना की चोरी गोदाम से 29 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच की गई। ये 512 किलोग्राम था, जिसकी किंमत 2,76,480 रूपए बताई गई। लाखदाना चोरी होने की शिकायत विजयनगर में रहने वाले अक्षय गिरीश अग्रवाल (27) ने गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने धारा 457,380,34 के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए और इसके लिए ग्रामीण पुलिस की टीम तैयार की गई. टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर काटी के बाजारटोला निवासी अनिल नत्थूलाल जिजोते (25), महेश भिवा जिजोते (38), चिंतामन किसना जिजोते (25), दुर्गेश कमलदाल तुमन्ने (30), बालाघाट जिले के किरनापुर तहसील के हट्टा निवासी प्रदीप रमेश शनिचरे (26), बालाघाट के वाराशिवनी तहसील के रामपायली निवासी संजू राधेश्याम तुमन्ने (30) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपियों से चोरी हुआ 512 किलो ग्राम लाखदाना बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत करीब 2 लाख 76 हजार 480 रुपये बतायी गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया ग्रामीण थाना की पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटिल के नेतृत्व में पुउपनि सडमेक, पोना शरणागत, पारधी ने की।