भंडारा: सिंचन प्रकल्प के निर्माण कार्य तथा लंबित कामों को गति दे : ना. श्री जयंत पाटिल

197 Views

 

सिंचन विभाग के आढ़ावा बैठक में अधिकारियो से चर्चा..

प्रतिनिधि।

भंडारा। राज्य के जलसंपदा मंत्री श्री जयंत पाटिल आज 30 जनवरी भंडारा व गोंदिया जिल्हे के दौरे पर है इस अवसर पर जल संपदा विभाग के धारगाँव, गणेशपुर, सांगवारी में नए सिंचन प्रकल्प के निर्माण के साथ ही गोसीखुर्द, बावनथड़ी प्रकल्पों पर चर्चा की गई इस दौरान सभी सिंचन प्रकल्पो को पूर्ण करने हेतु तत्परता से कार्य करे ऐसी सुचना राज्य के जलसंपदा मंत्री ना. श्री जयंत पाटिल ने दी।

इस दौरान जिल्हाधिकारी कार्यालय में सिंचन विभाग के आढ़ावा हेतु अधिकारियों की अहम बैठक ली। इस बैठक में जिन नए प्रकल्पों के निर्माण, पुराने प्रकल्पों के अधूरे कार्य को किये जाने का उल्लेख किया गया, उस पर मंत्री श्री पाटिल ने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

जलसंपदा मंत्री श्री जयंत पाटिल को धारगांव, गणेशपुर, सांगवारी में नई योजनाओ के संदर्भ में अवगत कराया गया। महत्वाकांक्षी गोसीखुर्द व बावनथड़ी प्रकल्प पर चर्चा की गई। श्री पाटील ने जिले की सभी सिंचन योजनाओं की जानकारी ली, तथा अपूर्ण प्रकल्पों के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के करचखेडा, सुरेवाडा, धारगाव, गणेशपूर उपसा सिंचन योजना को तत्काल पूर्ण करने एवं भोजापुर के कंपाउंड वाल के कार्य को पुुर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मा.ना. श्री जयंत पाटील , माजी आमदार श्री राजेंद्र जैन, सर्वश्री विलास शृंगारपवार, आमदार राजू कारेमोरे, नाना पंचबुद्धे, धंनजय दलाल, देवेंद्रनाथ चौबे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts