884 Views
गमगीन रहा भंडारा जिला अस्पताल में माहौल, प्रशासन ने मृत व जीवित बच्चों के माताओ के नाम जाहिर किये..
प्रतिनिधि।
भंडारा। 8 जनवरी की मध्यरात्रि 2 बजे के दौरान अचानक जिला अस्पताल के नवजात शिशुओं के अतिदक्षता कक्ष (एसएनसीयू) में लगी भीषण आग में 17 बच्चों में 10 की मौत हो गई, वही 7 शिशुओं को मेडिकल टीम और दमकल विभाग की टीम ने तुरंत बाहर निकालने में सफलता पायी। इन 7 बच्चों को जिला सामान्य अस्पताल, भंडारा की गहन देखभाल में सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया। भंडारा नगर परिषद, सुरक्षा कर्मियों और पुलिस टीमों ने आग पर काबू पाने और इसे कहीं और फैलने से रोकने की कोशिश की। आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
जिन शिशुओं की इस हादसे में मृत्यु हुई उनमें उनकी माताओं के नाम इस प्रकार है।
1 – माँ का नाम – हिरकन्या हिरालाल भानारकर (मृतबाल-स्त्री) रा. उसगाव (साकोली), 2 -माँ का नाम – प्रियंका जयंत बसेशंकर (मृतबाल-स्त्री) रा. जांब (मोहाडी), 3 -माँ का नाम – योगिता विकेश धुळसे (मृतबाल-पुरुष) रा. श्रीनगर पहेला (भंडारा), 4- माँ का नाम – सुषमा पंढरी भंडारी (मृतबाल-स्त्री) रा. मोरगाव अर्जुनी (गोंदिया), 5 -माँ का नाम – गिता विश्वनाथ बेहरे (मृतबाल-स्त्री) रा. भोजापूर (भंडारा), 6 – माँ का नाम- दुर्गा विशाल रहांगडाले (मृतबाल-स्त्री) रा. टाकला (मोहाडी), 7 – माँ का नाम – सुकेशनी धर्मपाल आगरे (मृतबाल-स्त्री) रा. उसरला (मोहाडी), 8 – माँ का नाम – कविता बारेलाल कुंभारे (मृतबाल-स्त्री) रा. सितेसारा आलेसूर (तुमसर), 10 -माँ का नाम – वंदना मोहन सिडाम (मृतबाल-स्त्री) रा.रावणवाडी (भंडारा), 10 – अज्ञात (मृतबाल-पुरुष) का समावेश है।
पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौ शिशुओं के शव, संबंधित रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं। जिन बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, उनमें एक जुड़वा शामिल था। -माँ का नाम – शामकला शेंडे (बाल-स्त्री), 2 – माँ का नाम – दीक्षा दिनेश खंडाते (बाल – स्त्री (जुडवा), 3 – माँ का नाम – अंजना युवराज भोंडे (बाल-स्त्री), 4 – माँ का नाम- चेतना चाचेरे (बाल-स्त्री), 5 -माँ का नाम – करीश्मा कन्हैया मेश्राम (बाल-स्त्री), 6 – माँ का नाम – सोनू मनोज मारबते (बाल-स्त्री) का समावेश है।
जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष संदीप कदम ने बच्चों की गहन देखभाल इकाई में आग के संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है।