ग्रा.पं. चुनाव: काटी में चाबी संगठन का खुला खाता, वार्ड 4 से पुष्पा टेंभरे निर्विरोध निर्वाचित..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। 15 जनवरी को होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी ग्रामों में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। ग्रामस्तर के इस चुनाव में उम्मीदवार एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बनकर सामने खड़े है। हर कोई गाँव के विकास को लेकर बाते कर रहा है। राजनीतिक पार्टियां अपने पक्ष के कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए दौरे कर रही है, वही सभाएं लेकर मतदाताओं में विश्वास कायम करने का प्रयास कर रही है।
इसी चुनावी जद्दोजहद के बीच एक सकारात्मक खबर सामने आ रही है गोंदिया तहसील के केंद्र बिंदु रहे गाँव काटी नगर से। यहां सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, वही विधायक विनोद अग्रवाल का चाबी संगठन भी किस्मत आजमा रहा है। चाबी संगठन को काटी में चुनावी प्रकिया के प्रथम दौर नामांकन पड़ताल के दौरान ही सफलता हाथ लग गई।
यहां वार्ड क्रमांक 4 से चुनाव लड़ रही चाबी संगठन समर्थक महिला सौ. पुष्पा राजेश टेंभरे निर्विरोध निर्वाचित हो गई। वार्ड क्रमांक 4 से एक महिला का नामांकन फार्म कुछ त्रुटियों के चलते कट जाने से पुष्पा टेंभरे निर्विरोध निर्वाचित हो गई। इस तरह चाबी संगठन का ग्राम पंचायत चुनाव में खाता खुल गया। अब देखना ये है कि विधायक विनोद अग्रवाल की चाबी 15 जनवरी के चुनाव बाद 18 जनवरी की मतगणना में कितने गाँव में ताला खोलकर विजयश्री प्राप्त करती है।