धनलाल ठाकरे को भाजपा ने सौंपी गोंदिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के कट्टर समर्थक है ठाकरे

401 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया : पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के परम सहयोगी धनलाल ठाकरे को आज (ता.२३) को गोंदिया भाजपा ग्रामीण मंडल के गरीमामयी अध्यक्ष पद पर, भाजपा जिला अध्यक्ष केशव मानकर ने नियुक्त किया तथा गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी।

उल्लेखनीय है कि श्री धनलाल ढाकरे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के कट्टर समर्थक है। वर्तमान में वे गोदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिती के उपाध्यक्ष पद पर विगत ७ – ८ वर्षों से कार्य कर रहे है, जिससे ग्रामीण किसानों से उनका सीधा संपकं है, वहीं वर्षों तक हिवरा ग्राम का सरपंच रहकर उन्होने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी उल्लेखनीव कार्य किया है ।

पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने तालुके के ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं में नवीन उर्जा के संचार हेतु धनलाल ठाकरे को गोंदिया भाजपा ग्रामीण मंडल के गरीमामयी अध्यक्ष पद पर नियुक्ती की शिफारिस पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस से की थी तथा उनके निर्देश पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रकांतदादा पाटील, नागपूर के विदर्भ विभागीय संगठन प्रमुख श्री उपेन्द्रजी कोठेकर ने वैसे ही निर्देश जिला भाजपा को दिए थे।

जिला भाजपा की कल (ता.२२) को गोंदिया में संपन्न कोरकमेटी की बैठक में अंततः धनलाल ठाकरे को अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय हुआ, वहीं प्रभारी अध्यक्ष नंदूभाऊ बिसेन की कुशल कार्यशैली को देखते हुए उन्हें भाजपा जिला उपाध्यक्ष के गरीमामयी पद पर पदौन्नत करने का भी निर्णय लिया गया, यह विशेष उल्लेखनीय है।

आज (ता.२३) श्री धनलाल ठाकरे को गोंदिया भाजपा ग़ामीण मंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ती का पत्र जिला भाजपा अध्यक्ष श्री केशव मानकर ने दिया है तथा गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने की नई जिम्मेदारी हेतु धनलाल ठाकरे को बधाई-शुभकामनाएँ दी है।

नियुक्त पर पूर्व जि.प. अध्यक्ष नेतराम कटरे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला भाजपा महामंत्री संजय कुलकर्णी, पूर्व जि.प. सदस्य सीए राजेश चतुर, जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष संजयभाऊ टेंभरे, शहर भाजपा अध्यक्ष सुनिल केलनका, पूर्व जि.प. सभापती अशोक लंजे, पूर्व पंचायत समिती सभापती प्रकाश रहमतकर, पूर्व सभापती माधुरी हरिणखेडे, श्री नंदूभाऊ बिसेन, गेंदलाल शरणागत, भाजपा जिला महामंत्री कुणाल बिसेन, मनोज मेंढे, पूर्व जि.प.सभापती विमल नागपूरे, पूर्व जि.प. सदस्य विजय लोणारे, पूर्व उपसभापती ओमप्रकाश भक्तवर्ती, पूर्व सभापती स्नेहा गौतम, प्रमिला करचाल, निता पटले, प्रकाश डहाट, प्रिया मेश्राम, इंद्रायणी धावडे, योगराज उपराडे, जयप्रकाश बिसेन, हरिचंद कावडे, पूर्व पं.स. उपसभापती पूरणभाऊ ठाकरे, स्वेता महेन्द्र पुरोहित, सुनिल तिवारी, निर्मला मिश्रा, शिलु राकेश चौहान, क्रांतीकुमार जायस्वाल, भागवत मेश्राम, पराग अग्रवाल, पूर्व पार्षद व्यकंट पाथरु, पूर्व जि.प. सदस्य रुद्रसेन खांडेकर, अर्जुन नागपूरे , कृ.उ.बा.स. संचालक सुरेशकुमार अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, कृ.उ.बा.स. संचालक अरुणकुमार दुबे, खेमनबाई बिरनवार, सावलराम महारवाडे, पूर्व जि.प. सदस्य छायाबाई दसरे, पुष्पा नागपूरे, देवेन्द्र मानकर, पूर्व पं.स. सभापती लक्ष्मीबाई रहांगडाले, पूर्व पं.स. सभापती कौशल्या बोपचे, लोकचंद दंदरे, फत्तेचंद शेंडे, विद्याताई भालाधरे, दिगम्बर बघेले , रणजीत मेश्राम, शोभेलाल पारधी, पूर्व पं.स. सदस्य संतोष घरसेले, सत्यम बहेकार, सुमित्रा पाचे, बबीता देवाधारी, पुष्पाबाई चौधरी, बाबुलाल पटले, रामेश्वरीबाई सुलाखे, जगतराय बिसेन, बाय.बी. रहांगडाले, संगीता अरुण ठाकरे, अशोक लिचडे, अशोक इटानकर, योगराज रहांगडाले, पूर्व उपसरपंच धम्मानंद मेश्राम, प्रदीप ठाकरे ने शुभकामनाएँ- बधाई दी है।

Related posts