अज्ञात नक्सलियों द्वारा जानमाल के नुकसान के उद्देश्य से जंगल परिसर में संग्रह कर रखें गए 5 डेटोनेटर बरामद, केशोरी पुलिस की कार्रवाई

463 Views

अज्ञात नक्सलियों द्वारा जानमाल के नुकसान के उद्देश्य से जंगल परिसर में संग्रह कर रखें गए 5 डेटोनेटर बरामद, केशोरी पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के केशोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागनडोह/म्यानघाट जंगल परिसर में अज्ञात नक्सलियों द्वारा जान माल को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से जमा कर रखे गए 5 डेटोनेटर को सर्चिंग के दौरान बरामद किया है।
इस मामले पर केशोरी थाना पुलिस ने फिर्यादि सशस्त्र ऑउट पोस्ट भरनोली के पुलिस उपनिरीक्षक अनिल तारफे की रिपोर्ट पर भारतीय विस्फोटक कानून की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मुंढे कर रहे है।

Related posts