314 Views
रिपोर्टर। 17 जनवरी
गोंदिया। धोखाधड़ी का मायाजाल अब पैर पसारते जा रहा है। नागरिकों की अवैध लूट करने वाले नए-नए हथकंडे अपनाकर अवैध कारोबार की बढ़ावा दे रहे है। हाल ही में गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य के दो शातिरों को गोंदिया शहर की एक होटल से गिरफ्तार किया है।
ये शातिर अपराधी होटल के कमरे में बैठकर भोले भाले लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके नाम से नए बैंक खाते खुलवाकर, मोबाईल सिम कार्ड, चेकबुक लेकर उनसे धोखाधड़ी कर आम लोगो को फंसाने का अपराध कर रहे थे।
स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली थी कि शहर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा नाका स्थित होटल ऑर्चिड में कुछ लोग ठहरे हुए है जो लोगो को रुपयों का लालच देकर उनके बैंक खाते (अकॉउंट) प्राप्त कर ऑनलाइन प्रणाली से रुपयों का गैर व्यवहार करते है।
ये जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने कुड़वा नाका स्थित होटल ऑर्चिड में दस्तक दी और इन व्यक्तियों के ठहरने की जानकारी ली। होटल में छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा के दो व्यक्ति पिछले दो दिन से वहां रुके हुए थे। पुलिस टीम ने उस रूम में जाकर उनकी जांच की।
जांच में उनके नाम १) शेख आसिफ शेख अहमद, २७ वर्षे, नि. हाउस नं. १५/८२, राजेंद्र नगर, वार्ड, क्र. १५, दंतेवाडा, राज्य छ.ग २) सचिनकुमार संतोष पटेल, उम्र २२ वर्षे, नि. गांधी वार्ड, क्र. ९, दंतेवाडा, राज्य छ.ग बताया गया। इन लोगो से अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे रुपयों का लालच देकर लोकल लोगो से उनके बैंक में खाते खुलवाकर, बैंक खातों के मोबाईल नम्बर की सिम, चेकबुक प्राप्त करते थे। इसके बाद बैंक खातों का उपयोग ऑनलाइन गेमिंग में प्राप्त होने वाली रकम का व्यवहार उक्त बैंक खातों के माध्यम से लोकल लोगो के साथ धोखाधड़ी करते थे।
इन दोनों के पास से पुलिस ने बँक ऑफ इंडिया के करंट बैंक खाते, उसके चेकबुक, सिम कार्ड , ३ अँड्रॉइड मोबाइल ऐसा कुल 32 हजार की सामग्री जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन रामनगर में अप.क्र. ४५ /२०२६ कलम ३१९(२), ३१८(४), ३३८, ३३६(३), ३४०(२), ३(५) भा.न्या.सं. २०२३ के तहत अपराध दर्ज किया गया।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश पर पोलीस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर , स्थानिक गुन्हे शाखा, गोंदिया के मार्गदर्शन में मपोउपनि वनिता सायकर, पोहवा प्रकाश गायधाने, महेश मेहर, दीक्षितकुमार दमाहे , संजय चव्हाण, इंद्रजित बिसेन, पो.शि. संतोष केदार, दुर्गेश पाटील, स्थागुशा. वही पोहवा प्रमोद सोनवाने, रोशन येरणे, चापोशी खंदारे ने की।
