गोंदिया (प्रति) गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसिएशन का सन 2026 नूतन वर्ष मिलन समारोह एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन परिवार के होटल उत्तम सावजी के संचालक उत्तम यादव जी, धर्मपत्नी श्रीमती संध्या उत्तम यादव एवं होटल हैरी कैफे के संचालक श्री अनुज रमेंद्र जायसवाल हाल में हुए गोंदिया नगरपरिषद में नगरसेवक के रूप में निर्वाचित हुए हैं. उनका सत्कार समारोह कार्यक्रम महाराजा रेस्टोरेंट कटंगी में रखा गया… कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ ने की.
सभा का संचालन राजेश अग्रवाल दिल्ली ने किया। सभा अनेक विषयों पर चर्चा की गई. सत्कार मूर्ति का ऐशो. के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया… और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
सत्कार मूर्ति अनुज जायसवाल एवं श्रीमती संध्या यादव के प्रतिनिधि के रूप में गुलशन यादव ने रेस्टोरेंट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया एवं हर प्रकार से रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ रहने का और हर प्रकार से सहयोग देने का वादा किया.
पिज्जा हब के संचालक अमित आसवानी के जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया था…कार्यक्रम में प्रमुख से राजेश चावड़ा, मनीष अग्रवाल, राजन शिवहरे, लक्की भाटिया, अंकित पटेल, रमणीत भाटिया, घनश्याम जडेजा, चन्दन मानिकपुरी संजू लारोकर, राहुल वंजारी, सप्पू घोड़े, रब्बू जैन, धीरज पाठक, नीरज रंगलानी, जागेश्वर सूर्यवंशी, सोलंकी जी, चौरसिया जी उपस्थित थे..
