NCP के युवा आइकॉन अनुज जायसवाल प्रभाग 17 से नगर सेवक के प्रबल दावेदार

260 Views

 

प्रतिनिधि। 09 अक्तूबर
गोंदिया। नगर परिषद के नगर अध्यक्ष एवं प्रभाग निहाय आरक्षण की घोषणा होते ही चुनावी हलचल का आगाज शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से नप का चुनाव लटका हुआ था, पर अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से खुशी की लहर आ गई है।

शहर के प्रभाग क्रमांक 17 में पिछले अनेक सालों से सामाजिक सेवा कर रहे अनुज रमेन्द्र जायसवाल का नाम उभरकर सामने आया है। अनुज रमेन्द्र जायसवाल, नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष रहे स्व.रमेन्द्र जायसवाल के सुपुत्र और पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल के भतीजे है। अनुज रमेन्द्र जायसवाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में युवा शहर अध्यक्ष के रूप में युवा आईकॉन है जो सदैव सक्रिय भूमिका में नजर आते है।

अनुज रमेन्द्र जायसवाल लायन्स क्लब गोंदिया रॉयल परिवार से जुड़े होने के साथ ही वे इसके सेक्रेटरी भी है। प्रभाग क्रमांक 17 में पिछले अनेक वर्षों से आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं, समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करते आये है। उनकी युवावस्था में सामाजिक सेवा को देख आज उनका नाम प्रभाग में एक प्रखर समाजसेवक से भावी नगरसेवक के रूप में देखा जा रहा है।

लोगों का मानना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस से अनुज रमेन्द्र जायसवाल ओबीसी जनरल सीट से इस प्रभाग से प्रबल दावेदार रहेंगे। क्षेत्र के युवाओं में उनकी छवि एक युवा आइकॉन के रूप में है जो उन्हें अभी से ख्याति दिला रही है।

Related posts