10 कंटेनर चावल देने के बहाने 1 करोड़ नकद लेकर फुर्र होने वाले 3 ठगबाज गिरफ्तार, मुख्य सूत्रधार फरार

395 Views

गोंदिया क्राइम ब्रांच टीम ने एमपी के छिंदवाड़ा से की आरोपियों की गिरफ्तारी

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। सस्ते चावल की 10 कंटेनर खेप देने का लालच देकर 1 करोड़ की नकद राशि लेकर फुर्र होने वाली एक अंतर्राज्यीय टीम के 3 सदस्यों को गोंदिया क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके पूर्व पुलिस ने 3 अन्य लोगो को भी हिरासत में लिया है, जिससे उनके तार छिंदवाड़ा में छुपे आरोपियों से मिले।
पुलिस को तकनीकी यंत्रणा एवं गोपनीय जानकारी मिली थी कि आरोपी ईशांत राजेश नायर 23 वर्ष, अजय माखन धुर्वे 24 वर्ष, अमित दीपक करोसिया 39 निवासी छिंदवाड़ा ये खजरी रोड पर इंडियन कैफे हॉउस छिंदवाड़ा के पास है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपियों को एक फोर व्हीलर इकोस्पोर्ट में बैठे पाया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान बताई जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
आरोपियों को गोंदिया लाने के बाद पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने आमगांव निवासी फिर्यादि वीरेंद्र राधेश्याम लिल्हारे को कम दाम में चावल देने का लालच देकर उससे 1 करोड़ की ठगी की। इस प्लान का मुख्य सूत्रधार राजेश विश्वनाथ नायर है जिसके पास ये रकम है।
पुलिस ने इन आरोपियों के पूर्व 3 आरोपी रामेश्वर धुर्वे, हेमलता बैस निवासी छिंदवाड़ा एवं दीप्ति मिश्रा निवासी गोंदिया को हिरासत में लिया था। अब पुलिस मुख्य सूत्रधार राजेश नायर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बताया गया कि फिर्यादि वीरेंद्र कुमार लिल्हारे की दीप्ति मिश्रा से पहचान थी। दीप्ति मिश्रा ने फिर्यादि को आरोपी राधेश्याम धुर्वे 45, हेमलता बैस 42 से ये कहकर मुलाकात करायी थी ये दोनों फायनांस के साथ ही धान, चावल की खरीदी बिक्री का व्यवसाय करते है। फिर्यादि को व्यवसाय के लिए रुपये की जरूरत थी। इस पर फिर्यादि लालच में आ गया  इनकी मीटिंग आमगांव में कराई और चावल कम दाम में देने हेतु फिर्यादि को विश्वास में लिया गया। एक मल्होत्रा नामक व्यक्ति से फोन पर बात कराई। इस व्यक्ति ने चावल के 10 कंटेनर खेप देने के एवज में 1 करोड़ नकद रकम की डिमांड रखी। इस फिर्यादि सहमत हो गया।
कुछ दिन में आरोपी का फोन आया और चावल के 10 कंटेनर 22 सितंबर को गोंदिया पहुँचने की बात की और खुद रकम लेने आ रहा है कहा। 23 सितंबर को आरोपी आमगांव पहुँचा जहां से उसे रकम हेतु गोंदिया लाया गया जहां आरोपियों ने 1 करोड़ नकद राशि लेकर फरार हो गए। जब फिर्यादि आमगांव पहुँचा तो कंटेनर नही आये। उसने फोन लगाया तो मोबाईल बंद मिले। फिर्यादि ने धोखाधड़ी होने का आभास होते ही इसकी रिपोर्ट शहर थाने में दर्ज कराई।
गोंदिया शहर पुलिस ने अप. क्र. ७९१/२०२५ कलम ३१८(४), ३५) बीएनएस के तहत सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही मुख्य सूत्रधार राजेश नायर की धरपकड़ हेतु विशेष टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है।

Related posts