असल जिंदगी की शुरुवात खुद को जाने से शुरू होती है- पुरुषोत्तम मोदी

385 Views

 

गोंदिया/ प्रतिनिधि

दुनिया के लगभग सभी लोग बेहोशी में ही जीवन जीते है, असल जिंदगी जीने की शुरुआत, खुद को जानने से ही शुरू होती है। उक्त उदगार मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया द्वारा संचालित महिला इंटर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर स्वयं को जाने, इस कार्यशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी के सदस्य पुरुषोत्तम मोदी ने व्यक्त किए।

लगभग 2.30 घंटे की इस कार्यशाला में कहानियों, चुटिले व्यंग्य,खेल खेल में, संगीतमय वातावरण में अनेकों उदाहरणों से स्वयं को जानने की राह में चलने की आवश्यकता, चलने वाले व्यक्ति के लक्षण व आने वाली बाधाओं एवं इनसे लड़ते हुए सफलता प्राप्त करने की कुंजी सहभागियों को प्रदान की गई।

इस प्रेरक कार्यशाला में झरिया, धनबाद और झारखंड के मारवाड़ी समाज के समाज बंधु और समाजसेवी नेता और महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभाग किया।

झरिया के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में धनबाद के सांसद श्री दुलू महतो प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर महाविद्यालय के अध्यक्ष CA दीपक अग्रवाल, सचिव राजीव सोवनथिया विराजमान थे।

इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

संचालन एवं आभार सहसचिव विवेक लिल्हा ने किया

Related posts