भारत में सबसे लंबा नागपुर के डबल-डेकर वायाडक्ट (मेट्रो) ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दूसरी बार मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

207 Views
नागपूर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में, महामेट्रो को नागपुर में कामठी राजमार्ग पर 5.62 किलोमीटर लंबे सबसे बड़े डबल-डेकर वायडक्ट (मेट्रो) के निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
भारत में सबसे लंबा यह डबल-डेकर पुल वास्तुकला और प्रौद्योगिकी का एक शानदार उदाहरण है। एकल स्तंभ स्तंभ पर निर्मित 5.62 किलोमीटर लंबा यह चार लेन वाला फ्लाईओवर बहुस्तरीय परिवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें पहले स्तर पर राजमार्ग, दूसरे स्तर पर मेट्रो और जमीन पर एक मौजूदा सड़क है। इस फ्लाईओवर पर पांच मेट्रो स्टेशन, गड्डीगोदाम चौक, कड़बी चौक, इंदौरा चौक, नारी रोड और ऑटोमोटिव चौक बनाए गए हैं।
देश में पहली बार किसी शहरी क्षेत्र में 1650 टन क्षमता की निर्माण परियोजना पूरी हुई। इस कठिन परियोजना का निर्माण ‘रिब एंड स्पाइन’ तकनीक का उपयोग करके सफलतापूर्वक किया गया। इस फ्लाईओवर से कामठी रोड पर यातायात की भीड़ कम हो गई है, जिससे समय और ईंधन की काफी बचत हुई है और नागरिकों को राहत मिली है।
https://x.com/CMOMaharashtra/status/1962844500902265012?t=0BZ-iB0s8P46kmthi34Tvw&s=19
महामेट्रो ने इससे पहले वर्धा रोड पर 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर वायडक्ट बनाया था और 2022 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। अब कामठी लाइन पर यह परियोजना उस रिकॉर्ड को भी पार करके नया इतिहास रच रही है।

Related posts