गोरेगांव में युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय उपक्रम, छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कर दिया सामाजिक जागरूकता का सुंदर संदेश

172 Views

 

गोरेगांव: प्रतिनिधि

शिक्षा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से युवाओं द्वारा मिलकर किए गए कार्य का एक प्रेरणादायक उदाहरण है युवशक्ति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा निरंतर १० वर्षों से चलाया जा रहा #makeawish कार्यक्रम जिसके तहत हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार दि. ०८/०८/२५ को गोरेगांव शहर की सभी ४ जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के लगभग १२० छात्र-छात्राओं को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया।

इस उपक्रम के अंतर्गत छात्रों को बास्केट, कॉपियां-किताबें, टिफिन बॉक्स, स्कूल बैग्स और पानी की बोतलें प्रदान की गईं। सामग्री वितरण के समय छात्रों के चेहरों पर खुशी की झलक और उत्साह देखकर उपस्थित अतिथियों के चेहरे भी संतोष और गर्व से खिल उठे। यह कार्यक्रम केवल सामग्री वितरण तक सीमित न रहकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहन, आत्मविश्वास में वृद्धि और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग देने का मुख्य उद्देश्य लेकर आया था।

यह विशेष उल्लेखनीय है की इस कार्य को सफल बनाने में शहर के अनेक प्रतिष्ठित लोगों का निरंतर सहयोग प्राप्त होता है जिनमे प्रवीण जैन, फतेहसिंह सग्गू,अजय पालेवार, अरविंद जैसवाल, अनिल राउत, नितिन बारेवार, गोपाल हत्तीमारे, सचिन ठाकरे, आनंद चर्जे, सतीश बावनकर, मयूर कोरेकर, अमोल भेंडारकर, अमित बावने शामिल है ।

कार्यक्रम की शुरुआत में युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों का स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगराध्यक्ष आशिष बारेवार, विकास बारेवार, अरविंद जयसवाल, कलावती बाई जैसवाल,गुलाबदेवी जैन, प्रवीन जैन, रवि ठाकुर, मयुर कटरे, अमोल भेंडारकर, अश्विन रुखमोडे, फतेह सिंग सग्गु, अमित बावने , योगेश बारेवार, ओम परिसे, गौरव परधोटे , जय चन्ने, सम्यक जैन, चिन्मय अंबादे, प्रमय जैन, पीयूष बारेवार, नितिन रहंगडाले तथा विद्यालय की मुख्याध्यापिका एल. बिसेन मैडम, सहायक शिक्षक सूरज कोयलारे और दीक्षा बोपचे आदि उपस्थित थे।

अपने विचार व्यक्त करते हुए गोरेगाव नगर पंचायत के पूर्व नगराध्यक्ष आशिष बारेवार ने कहा, “यह विद्यालय मेरे जीवन की नींव है। मैंने यहीं से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर उच्च शिक्षा के लिए बाहर गया। आज मैं एक इंजीनियर हूं, लेकिन इसके पीछे इस विद्यालय का बड़ा योगदान है। शिक्षा हर विद्यार्थी के भविष्य की नींव होती है। यदि उपयुक्त संसाधन मिलें, तो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकता है। समाज के हर वर्ग को ऐसे उपक्रमों में भाग लेकर बच्चों का भविष्य संवारने में मदद करनी चाहिए।”

कार्यक्रम में युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब के पिछले 10 वर्षों की सामाजिक, शैक्षणिक और क्रीड़ा क्षेत्र में की गई सेवाओं का परिचय भी दिया गया। पिछले एक दशक से यह क्लब खेल सामग्री वितरण, शैक्षणिक सहायता, सामाजिक जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है। इनके सतत कार्यों से गाँव के अन्य युवा समूहों और सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा मिल रही है।

विद्यालय की मुख्याध्यापिका ने क्लब के इस उपक्रम की सराहना करते हुए कहा, “आज के समय में केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे उपक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है, जिससे छात्रों को नई प्रेरणा प्राप्त होगी।”

कार्यक्रम का आयोजन और संचालन विद्यालय के शिक्षकगणों द्वारा किया गया। अंत में विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अपनी नई शैक्षणिक सामग्री के साथ उत्साह और प्रसन्नता के साथ घर रवाना हुए।

इस उपक्रम की पूरे गाँव और विद्यालय में चर्चा हो रही है, जिससे सामाजिक जागरूकता का सुंदर संदेश समाज के कोने-कोने तक पहुंचा है।

Related posts