1,395 Views
क्राइम रिपोर्टर। 28 जुलाई
गोंदिया। लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक युवक को नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ये युवक बाइक में सवार होकर घातक अग्नि शस्त्र पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बिक्री हेतु मध्यप्रदेश के बालाघाट जा रहा था। उसे रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के मुरपार आरटीओ बैरल पर पुलिस ने दबोच लिया।

गोंदिया के स्थानीय अपराध शाखा पुलिस टीम ने ये करवाई 27 जुलाई की रात 8.30 बजे के दौरान की। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी एक युवक घातक अग्नि शस्त्र बिक्री हेतु काला बेग लटकाकर गोंदिया से बालाघाट की ओर जाने वाला है। पुलिस ने मुरपार गाँव के पास गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर आरटीओ बैरल के पास नाकाबंदी की। रात करीब आठ बजे गोंदिया की ओर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीठ पर काला बैग लटकाए आता दिखाई दिया।
उक्त व्यक्ति को रोककर उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रशांत केशव सोनवणे, उम्र 18 वर्ष 02 माह, निवासी बारोन तालुका कोपरगांव जिला अहमदनगर बताया। पंचों द्वारा जब उक्त व्यक्ति के काले बैग की जांच की गई तो बैग में दो देशी लोहे की पिस्तौल (घातक हथियार) और 10 जिंदा कारतूस मिले।
जब्त माल का विवरण इस प्रकार है।
1) एक देशी लोहे की पिस्तौल जिसकी बैरल लंबाई 16 सेमी और कुल पकड़ लंबाई 10 सेमी, एक लोहे का ट्रिगर और एक लोहे की मैगजीन, अनुमानित लागत 50,000/
2) एक देशी लोहे की पिस्तौल जिसकी बैरल लंबाई 15 सेमी और हैंडल की कुल लंबाई 8.5 सेमी है, जिसमें लोहे का ट्रिगर और लोहे की मैगजीन है, अनुमानित कीमत 50,000/
3) पीली धातु के 10 जीवित लोहार, अनुमानित कीमत – 5000/- रुपये
उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन रावनवाड़ी में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 के तहत यूपी संख्या 382/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच पुलिस स्टेशन रावनवाड़ी में की जा रही है।
उक्त कार्रवाई गोरख भामरे, पुलिस अधीक्षक, गोंदिया, स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया पुलिस निरीक्षक पुरूषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पो हवलदार राजेंद्र चंदनप्रसाद मिश्र, महेश मेहर, संजय चौहान, सोमेन्द्रसिंह तुरकर, पुलिस सिपाही छगन विट्ठले, राकेश इंदुरकर, योगेश रहिले, और पुलिस हवलदार लक्ष्मण बंजार ने की।