445 Views
प्रतिनिधि। 19 जुलाई
गोंदिया। 13 सालों के लंबे अंतराल के बाद संपन्न हुए गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक चुनाव में आखिरकार राजेंद्र जैन ने पुनः अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त कर विपक्ष को करारी मात दी है। इस चुनाव में भाजपा के नेता एवं पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके बैंक महायुति में रोल मॉडल बनकर उभरे है।

आज 19 जुलाई को जीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के हुए चुनाव में महायुति के सहकार की टीम के तीनों उम्मीदवारों पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, भेरसिंग नागपुरे, अजय (बाळाभाऊ) हलमारे को 14 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस की परिवर्तन पैनल के तीनों उम्मीदवारों जीतू कटरे, अशोक (गप्पू) गुप्ता, गंगाधर परशुरामकर को मात्र 6 मत प्राप्त हुए।

20 संचालक पद के चुनाव में 11 सहकार और 7 परिवर्तन पैनल एवं दो निर्दलीय चुने गए थे। इनमें दो निर्दलीय अजय हलमारे और पंकज यादव ने सहकार को समर्थन घोषित कर दिया था। ऐसे में सहकार की संख्या 13 हो गई थी। आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के चुनाव में परिवर्तन पैनल के एक संचालक का और मत सहकार पैनल को प्राप्त हुआ जिससे उन्हें 14 मत प्राप्त हुए।
जीडीसीसी बैंक के इस चुनाव में महायुति की तर्ज पर चुनाव प्रक्रिया के तहत पदाधिकारी विराजमान हुए। अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस, उपाध्यक्ष भाजपा और सचिव शिवसेना के सहयोगी रहे अजय हलमारे।
विशेष है कि पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष रहे राजेंद्र जैन को सहकार पैनल से पुनः अध्यक्ष बनाने का दावा पहले ही कर दिया था। वो जानते थे कि बैंक को बेहतर तरीके से संचालित करने उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। बस फुके के उसी दावे के तहत महायुती धर्म का पालन करते हुए महायुति की सहकार पैनल में भाजपा-राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बेलेंस बनाये रखा और सत्ता में बराबर की भागीदारी निभायी।
डॉ. परिणय फुके के खुद चुनाव प्रकिया के दौरान गोंदिया में उपस्थित होने और समन्वय स्थापित रखने से बैंक के नवागत अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने डॉ. फुके का भगवा शाल पहनाकर स्वागत किया और उनका आभार माना। फुके ने नए अध्यक्ष व टीम को आगामी कार्यकाल की बधाई दी और विश्वास जताया कि बैंक पुनः किसानों के हित पर बेहतर कार्य करेंगी।