403 Views
प्रतिनिधि। 15 जुलाई
गोंदिया। जिले में रामनगर, देवरी, डुग्गीपार थाना अंतर्गत अलग अलग पुलिस कार्रवाई में जब्त 458.430 किलो ग्राम अमली पदार्थ (गांजा) को ठिकाने लगाने 14 जुलाई को नागपुर के बुटिबोरी एमआईडीसी स्थित महाराष्ट्र एनवायरों पॉवर लिमिटेड प्लांट के बॉयलर में डालकर एवं जलाकर उसे नष्ट किया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान अमली पदार्थ नाश समिति गोंदिया के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उप प्रादेशिक अधिकारी महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागपूर एवं एनवायरो पावर के इंजीनियर के देखरेख में ये प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
ये प्रक्रिया इंसीरेशन टेक्निक के तहत बड़ी सावधानी पूर्वक की गई। पहले अमली पदार्थ को प्लांट के प्रोसेस यूनिट के स्वयचलित कन्वेयर बेल्ट पर रखा गया फिर उसे बॉयलर में डालकर जलाकर नष्ट किया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान अंमली पदार्थनाश समिती अध्यक्ष गोरख भामरे पोलीस अधिक्षक गोंदिया, पोलीस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर स्थानिक गुन्हे शाखा, गोंदिया, रामदास शेवते, प्रभारी पोलीस उपअधिक्षक, गृह (मुख्या.) गोंदिया, मे.महाराष्ट्र एनव्हायरो पावर लिमीटेड, बुट्टीबोरी(एमआयडीसी), जिल्हा-नागपूर के प्रोसेस इंजिनीअर प्रशांत मस्के, पो.हवा.सुबोधकुमार बिसेन, पो.शि.संतोष केदार स्थानिक गुन्हे शाखा गोंदिया शासकिय फोटोग्राफर पो.शि. अतुल कोल्हाटकर नक्षलसेल गोंदिया तथा पोलीस ठाणे रामनगर के ,पो.हवा. भाष्कर पारधी ,पोलीस ठाणे डुग्गीपारचे स.फौ. गेंदलाल उदापुरे, पोलीस ठाणे देवरीचे स.फौ. दिनराज वरखडे के समक्ष विविध पोलीस स्टेशन से अपराधों में जब्त अंमली पदार्थ को जलाकर नष्ट किया गया।