GONDIA: कलेक्ट्रेट में अब आधार कार्ड बनाने अलग कक्ष, रूम नंबर 001 में होगी सारी सुविधा..

188 Views

UIDAI के तहत जिनके पास स्वयं के कोई दस्तावेज नहीं, वो भी अपडेट करा सकते है आधार कार्ड

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आधार कार्ड के नए पंजीकरण, आधार कार्ड अपडेट को लेकर सभी सेंटर बंद हो जाने के कारण हो रही नागरिक परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया में अलग कक्ष की शुरुआत की है।
जिलाधिकारी कार्यालय में इस कक्ष की शुरुआत रूम नंबर 001 में कई गई है। इस आधार केंद्र में नए आधार कार्ड का पंजीकरण, आधार अपडेट्स जैसे नाम में दुरुस्ती, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, पते में बदलाव, जन्म तारीख को जोड़ना, फोटो , कलर प्रिंट आदि।
इसके अलावा इस केंद्र में विविध शासकीय योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जाएगी, जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पेनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, एसएससी प्रमाण पत्र, शाला दाखला/ बोनाफाइड आदि।
खास बात तो ये है कि UIDAI के तहत जिनके पास स्वयं के कोई दस्तावेज नहीं, वो भी आधार कार्ड अपडेट करा सकते है, बस व्हेरीफिकेशन के लिए आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाले दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Related posts