गोंदिया-बल्लारशाह दूसरी रेल लाइन को मंजूरी, 4,819 करोड़ की लागत से होगा दोहरीकरण..

361 Views

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी चार प्रमुख रेल परियोजनाओं की जानकारी..

गोंदिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की चार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये (लगभग) है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे तीन राज्यों के 15 जिलों को कवर करने वाली ये चार परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 1247 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी।

 

इन परियोजनाओं में गोंदिया-बल्लारशाह दूसरी लाइन निर्माण, संबलपुर – जरापदा तीसरी और चौथी लाइन, झारसुगुड़ा – सासोन तीसरी और चौथी लाइन, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा 5वीं और 6वीं लाइन, शामिल है।

इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार होगा। महाराष्ट्र में गोंदिया से बल्हारशाह तक की रेलवे लाइन को दोहरीकरण (Doubling) करने के लिए 4,819 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से रेलवे मार्ग पर यातायात बढ़ेगा और यात्रा की समय सीमा भी कम होगी।
महाराष्ट्र के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का गोंदिया रेलवे स्टेशन नार्थ और साउथ को जोड़ने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां से मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए एवं बल्लारशाह के लिए सिंगल लाइन है। जबकि गोंदिया से नागपुर होते हुए मुंबई और गोंदिया से राजनांदगांव, रायपुर होते हुए हावड़ा के लिए डबल लाइन लाइन है। अभी वर्तमान में नागपुर से गोंदिया और गोंदिया से रायपुर तक तीसरी और चौथी लाइन का कार्य जारी है।
रेलमंत्री ने कहा कि, गोंदिया -बल्लारशाह और गोंदिया-जबलपुर के डबलिंग लाईन होने पर नार्थ से साउथ की दूरी कम होगी, जबकि इस क्षेत्र में फॉरेस्ट पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्गो हेतु सुलभ सुविधा होगी और विकास का पायदान भी ऊंचा होगा।

Related posts