1,548 Views
सांसद व पार्टी नेतृत्व प्रफ़ुल्ल पटेल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते हुआ पक्ष प्रवेश..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। बीते विधानसभा चुनाव के बाद जिले में कांग्रेस की स्थिति बेहाल हो गई है। पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद एवं कांग्रेस के भीतर ही अंदुरुनी मनमुटाव के चलते अनेक दिग्गज पार्टी से किनारा कर दूसरे पक्ष का दामन थाम रहे है।
अभी हाल ही में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के अनेकों दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफ़ुल्ल पटेल और पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में एनसीपी का दामन थाम लिया है।

जिन कांग्रेसी नेताओं का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुआ उनमें गोंदिया तालुका के ग्राम रायपुर के पूर्व सरपंच व सेंट्रल कृषक के केवल रहांगडाले, सेंट्रल कृषक के संचालक मंगल ठाकरे, पांढराबोडी के योगराज लिल्हारे, दासगांव के पूर्व उपसरपंच व वर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य अंचल गिरी, ग्रामपंचायत सदस्य राजेश भास्कर चौडे, मुंड़ीपार (बटाना) के विट्ठलराव करडे ने अपने अनेक साथियों के साथ पक्ष प्रवेश किया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में पक्ष मजबूती के लिए निरंतर कार्य जारी है। सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल के नेतृत्व से प्रभावित होकर अनेक लोग एनसीपी से जुड़ रहे है।