एसीआई गोंदिया रॉयल और बाहेकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जीवन शैली में हो रहे बदलाव, खान-पान, दूषित होते जल, पर्यावरण और प्रदूषण की बढ़ती समस्याओं का असर व्यापक स्तर पर मानव के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऐसे हालात में दमा, शुगर, हृदयरोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम हो, आम वर्ग ऐसे बीमारियों से कैसे बचें, सामान्य जीवन में कैसे वापस लौटे, इसके लिए शासकीय व निजी स्तर पर समय समय पर अनेक स्वास्थ्य जांच शिविर होते रहते है। अनेक स्तर पर स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाए जाते है पर ग्रामीण स्तर पर इसका प्रभाव कम है।
ग्रामीण स्तर पर भी आम नागरिकों को स्वस्थ्य रहने स्वास्थ्य उपचार का लाभ मिले इसे लेकर जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था ” एसीआई गोंदिया रॉयल” बेहतर कार्य कर रही है।
एसीआई गोंदिया रॉयल के संस्थापक अध्यक्ष अमन कारडा निरंतर अपनी संस्था के माध्यम से अनेक स्वास्थ्य शिविर लेकर निशुल्क सेवाएं देते आ रहे है। हाल ही में संस्था की ओर से 49 वां भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर गोंदिया तहसील के ग्राम धामनगाव में लिया गया।
एसीआई गोंदिया रॉयल के सामाजिक और स्वास्थ्य स्तर पर किये जा रहे कार्यो को देख गोंदिया के सुपर स्पेशलिटी बाहेकर हॉस्पिटल ने सहयोग प्रदान कर ग्राम धामनगाव में संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की सुविधा मुहैया कराई, जहां सैकडों ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में, बाहेकर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी रही। शिविर में हॄदय रोग, डायबिटीज, स्त्री रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, दमा, ईसीजी के साथ ही सामान्य बीमारियों का निशुल्क उपचार व निदान कर उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
इस भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर में एसीआई गोंदिया रॉयल के संस्थापक अध्यक्ष अमन गंगाराम कारडा, बाहेकर हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. अनुराग बाहेकर, डॉ. गार्गी बाहेकर, मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकार जावेद खान के मार्गदर्शन में डॉक्टर देव सरकार, डॉ. तिमेश्वरी मेश्राम, डॉ. गौरव पटले, डॉ. देवेंद्र गजावे, स्वाति सिस्टर, अम्बिका सिस्टर, किरण सिस्टर, योगेश पारधी, संस्था के सचिव एड. विक्की खटवानी, ग्राम धामनगाव के पूर्व उपसरपंच एवं सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।