धारदार हथियार से वार कर लूटमार करने वाले दो लूटेरे रायपुर (छग) से गिरफ्तार..

418 Views

लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। अगर आप अकेले किसी रोड, हाइवे पर खड़े है और आते जाते चारचाकी छोटे बड़े वाहन से लिफ्ट लेकर किसी गाँव तक जाने की सोच रहे है तो थोड़ा सचेत और सावधान हो जाये। चूंकि आपको लिफ्ट देने वाला कोई भी वाहन चालक ईमानदार और सज्जन नही हो सकता। ये सिद्ध हुआ है एक हाल में घटित घटना से।
14 फरवरी को एक ऐसे ही व्यक्ति के साथ बड़ी आपराधिक घटना घटित हो गई। उस व्यक्ति पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी रकम लूट ली गई और उसे गाड़ी से धकेल दिया गया।
ये वारदात 14 फरवरी को दिनदहाड़े हाइवे क्रमांक 53 पर देव पायली नाले के पास घटित हुई। फिर्यादि व्यक्ति सूरज जगु यादव 30 वर्ष निवासी तुबड़ीबाड़, तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव ये अपने गाँव जाने के लिए एक बिना नंबर की बोलेरो मैक्स पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर बैठ गया। बोलेरो का चालक और उसमें बैठे साथियों ने राष्ट्रीय महामार्ग 53 के देवपायली नाले के पास फिर्यादि के पर एव धारदार हथियार से वार किया और उसके शर्ट के जेब में रखे 12 हजार रुपये जबरन निकालकर  फिर्यादि को गाड़ी से बाहर धकेलकर फरार हो गए।
फिर्यादि के साथ हुई इस वारदात की फिर्यादि सूरज यादव ने डुग्गीपार पुलिस थाने में दर्ज कराई जहां पुलिस ने इस घटना पर धारा भा.न्या.सं. की धारा 309(6), 3(5) ले तहत मामला दर्ज कर लिया।
इस आपराधिक घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जांच के आदेश जारी किए गए। लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के पीआई दिनेश लबदे के मार्गदर्शन में सपुनि धीरज राजुरकर ने प्रकरण को संभाला।
पुलिस टीम ने गोपनीय जानकारी, टोल नाके पर सीसीटीवी फुटेज, वाहन की जानकारी एवं अन्य तकनीकी का प्रयोग कर पुलिस आरोपियों तक पहुचने में सफल हुई।
पुलिस टीम ने आरोपी 1) बादल रतनसिंग सोलंकी उम्र 21 वर्षे निवासी जळगाव (जामोद) जिल्हा– बुलढाणा, 2)  गोपाल मंगलसिंग राठोड उम्र 37 वर्षे निवासी मानेगाव तालुका-जळगाव (जामोद) जिल्हा- बुलढाणा को ग्राम- बरौंदा जिल्हा- रायपूर  से हिरासत में लिया और दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर इस वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई बोलेरो मैक्स पिकअप को जब्त कर लिया है। आरोपियों को डुग्गीपार पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसकी आगे की जांच जारी है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, एसडीपीओ उपविभाग देवरी विवेक पाटील, एलसीबी के पीआई दिनेश लबदे, के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के सपोनि धीरज राजूरकर, पोहवा इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बिसेन, दुर्गेश तिवारी, पोशी अजय रहांगडाले, राम खंदारे, ने उत्कृष्ट कार्य किया। इनके साथ ही डुग्गीपार पुलिस थाने के पीआई मंगेश काले, पोहवा अग्निहोत्री, रामटेके, चकोले, डहाके ने सहयोग किया।

Related posts