आम जनता को चुनाव के बाद कड़ा बजट परोसा गया- प्रफुल्ल अग्रवाल

46 Views

 

गोंदिया। आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के युवा आइकॉन प्रफ़ुल्ल अग्रवाल ने इस बजट को दिशाहीन और आम जनता के लिए कड़ा बजट बताया।

प्रफुल्ल अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा- सरकार ने इन्कम टैक्स की सीमा को बढ़ाकर सामान्य वर्ग को दिलासा देने का काम करने का प्रयत्न तो जरूर किया लेकिन देश की रक्षा का बजट बढाने की बजाय कम करना हमारी शक्ति को कमजोर होता दर्शाती है। इतना ही नही सरकार ने बजट में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने बजट को बढाने का कोई काम नही किया, आरोग्य को बढ़ावा नही दिया, किसानों के लिए कोई अनुदान देने का प्रावधान नही किया। ये सब देखते हुए सरकार ने चुनाव के बाद का थोड़ा कड़ा बजट सामान्य लोगो के लिए दिया ऐसा महसूस होता है।

Related posts