1,114 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। आज सुबह एक टाइगर मृत अवस्था में पाया गया। ये घटना गोंदिया वनविभाग के कोहका-भानपुर के जंगल में घटित होने की जानकारी है।
घटना के बारे में जानकारी मिली की मृत अवस्था मे मिला बाघ टी-14 बाघिन का 20 माह का बाघ था। बाघ को देखने से ऐसा लग रहा था कि वो स्वस्थ था, परंतु बताया जा रहा है कि वो बीमार था। कुछ लोगों का कहना है कि शायद ठंड से उसकी मौत हुई हो। बहरहाल वन अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुटी हुई है।
गौर हो कि, नवेगाव-नागझिरा वन्यजीव अभ्यारण्य में बाघों की संख्या में कमी आयी है। कुछ दिनों पूर्व तुमसर वनक्षेत्र के लेंडेझरी, फिर झन्जेरिया में बाघों की मौत हो चुकी है। अब कोहका में मिला बाघ का शव, उसकी मौत पर सवाल खड़ा कर रहा है।
टी-14 के 20 माह के इस बाघ की मौत कैसे हुई इसे लेकर फारेस्ट टीम जांच में जुटी हुई है।