गोंदिया को मिलें शिवसेना का पालकमंत्री, राज्यमंत्री जायस्वाल के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत..

990 Views

 

`कुड़वा चौक से विश्राम गृह तक शिवसैनिकों ने निकाली बाईक रैली, डीजे, ढोल-तासों और पटाखो की गूंज से गुंजा गोंदिया..`

गोंदिया। 04 जनवरी
महाराष्ट्र में नवगठित महायुति सरकार में शिवसेना से रामटेक के विधायक एवं राज्यमंत्री एड. आशीष जायसवाल के प्रथम गोंदिया आगमन पर जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारियों ने भव्य, उत्साह के साथ राज्यमंत्री का स्वागत किया गया।

वित्त, नियोजन, कृषि, मदद व पुनर्वसन, निधि व न्याय, कामगार राज्यमंत्री का ओहदा मिलने पर एड. आशीष जायसवाल का गोंदिया जिले में प्रथम आगमन रहा। प्रथमतः आगमन पर शहर के कुड़वा गायत्री मंदिर चौराहे पर शिवसैनिकों ने राज्यमंत्री जायसवाल का, पटाखों और ढोल-तासों की गूंज से भव्यता के साथ स्वागत किया।

राज्यमंत्री के आगमन पर शिवसैनिकों ने जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व पर बाईक रैली निकाली एवं मंत्री महोदय का जगह जगह स्वागत हुआ। विश्राम गृह पहुँचकर राज्यमंत्री श्री जायसवाल शिवसेना कार्यकर्ताओं से मिलें और पत्रकारों से भेंट की।

शिवसेना पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री एड. आशीष जायसवाल से मांग की, कि गोंदिया जिले को उनके जैसा नेतृत्व पालकमंत्री के रूप में प्राप्त हो, ताकि गोंदिया के बहुआयामी रूप से विकास को ऊंचाई मिल सकें।

राज्यमंत्री जायसवाल ने गोंदिया से मिलें अपार प्रेम पर उनका आभार माना एवं गोंदिया के विकास के लिए उनके प्रयास सदैव सकारात्मक रहेंगे ऐसा वचन भी दिया। श्री जायसवाल ने शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के निवास पर भेंट देकर कलार समाज संगठनाओं से मुलाकात की और उनके निवेदनों को स्वीकारा।

 

इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts