92 Views
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल कल रविवार 29 सिंतबर को दोपहर 3 बजे, एन एम डी कालेज के सभागृह में गोंदिया तालुका व शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आवश्यक बैठक को संबोधित करेंगे।
सांसद प्रफुल पटले की प्रमुख उपस्थित में आयोजित बैठक में बुथ कमेटी व आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जायेगी। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
रवीकुमार पटले (बंटी) तालुका स्तर बुथ समिति की जानकारी रखेंगे, विनोद हरिनखेड़े, तालुका अध्यक्ष बालकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, सौ. पुजा अखिलेश सेठ, डॉ. माधुरी नासरे, सौ.कीर्ति पटले, सौ. बिरजुला भेलावे, गणेश बरडे, रफीक खान, केतन तुरकर, नानु मुदलियार, नीरज उपवंशी, सौ. नेहा तुरकर, सौ.अश्विनी पटले, सौ.सरला चिखलोंडे, शंकरलाल टेंभरे, शिवलाल जमरे, राजेश जमरे, अनुज जैसवाल, पिंटु बनकर, लिकेश चिखलोंडे, प्रदीप रोकड़े, आरजू मेश्राम, निशिकांत बंसोड़ उपस्थित रहेंगे।
सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी सेल के पदाधिकारी व गोंदिया शहर के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने की अपील कार्यालीन सचिव सुनील पटले, शैलेस वासनीक ने की है।