MPDA ACT: गोंदिया का कुख्यात अपराधी पंकज उर्फ मोनू अग्रवाल 1 साल के लिए चंद्रपुर सेंट्रल जेल रवाना..

1,022 Views
रिपोर्टर। 28 सितंबर
गोंदिया। खून, नकली दस्तावेज बनाकर ठगबाजी, चोरी, अवैध उत्खनन, गांजा बिक्री, डकैती, वसूली, हथियार रखने आदि सहित 14 संगीन मामलों में लिप्त कुख्यात अपराधी पंकज उर्फ मोनू अग्रवाल को कलेक्टर गोंदिया के आदेश पर 1 साल के लिए एमपीडीए (महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस ॲक्टिव्हिटी) कानून के तहत चंद्रपुर के मध्यवर्ती सेंट्रल जेल रवाना किया गया है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बंसत नगर निवासी 36 वर्षीय पंकज उर्फ मोनू पर रामनगर, रावनवाड़ी, दवनिवाड़ा एवं डूग्गीपार थानों में 14 संगीन मामले दर्ज है। एमपीडीए के तहत ये कार्रवाई आगामी धार्मिक उत्सवों, शांति बहाली और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे द्वारा उठाये गए कड़े कदमों के तहत की गई। बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में ये 6वीं कार्रवाई है जिसके तहत अपराधियों पर एमपीडीए कानून की कार्रवाई की गई है।

Related posts