हिंदुओं के साथ हिंसाचार करने वाले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को भारत से खदेड़ों- मुकेश शिवहरे

1,419 Views
गोंदिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार के मामलों को लेकर उसके विरोध में एक तरफ हम हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरकर मोर्चा और रैली निकालकर जनाआक्रोश व्यक्त कर रहे है, वही दूसरी तरफ भारत सरकार का क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को यहां बुलाकर उसकी खातिरदारी कर रहा है।
शिवसेना जिलाप्रमुख एवं कट्टर हिंदुत्ववादी मुकेश शिवहरे ने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम की हो रही खातिरदारी और उसको दी जा रही मेजबानी पर एतराज जताते हुए क्रिकेट बोर्ड पर कड़ा प्रहार किया है।
शिवसेना जिलाप्रमुख शिवहरे ने कहा, भारत सरकार अखंड भारत का संकल्प तो रखती है पर बांग्लादेश जैसी टीम को क्रिकेट खेल के लिए भारत में आमंत्रण भी देती है। ये भारत के करोड़ो हिंदुओं के साथ दोगलापन नहीं चलेगा। वर्तमान में बांग्लादेश देश में जारी हिंदुओं पर हिंसा और अत्याचार के मामले को देखते हुए देश आक्रोश में है। सरकार ने तत्काल बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत से खदेड़ने कार्य करना चाहिये।

Related posts