मानधन पर कार्य कर रहे कोतवालों को चतुर्थश्रेणी स्थायी कर्मी नियुक्त करें सरकार..

551 Views

महाराष्ट्र कोतवाल संघटना ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को सौपा ज्ञापन..

गोंदिया दि.१४/०७/२०२४ :- महाराष्ट्र कोतवाल संघटना शाखा गोंदिया जिला के प्रतिनिधी मंडल ने आज (ता.१४) पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के गोंदिया स्थित जनसंपर्क कार्यालय में भेंट कर, राज्य में कार्यरत कोतवालों को चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवा में सम्मिलित करने सहित शासन से अन्य मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
इस संदर्भ में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी विशाल अग्रवाल ने कोतवाल संघटना की, सभी मांगों को योग्य बताते ह्रुए, इस संदर्भ में राज्य शासन के स्तर पर सकारात्मक पाठपुरावा कर सकारात्मक आदेश कराने के प्रयत्न करने की बात कही।
इस संदर्भ में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील को पत्र प्रेषित कर कहा कि, ब्रिटिशकालीन व्यवस्था अंतर्गत, राजस्व विभाग के गांव-गांव में कार्यरत कोतवालों पर, समय के साथ शासन की नई-नई योजना क्रियान्वयन, भुधारकों में बढ़ती जनजागृती और भुमी के बढ़ते व्यवहार के साथ-साथ अत्याधिक कार्य का बोझ बढ़ा है, साथ ही जिम्मेदारीयां भी बढ़ गई। इतने महत्वपुर्ण कार्य एवंम पात्रता के बावजुद, अब भी ये मानधन पर कार्यरत है। मैं समझता हूँ कि, राजस्व विभाग अंतर्गत राज्य के गांव-गांव में कार्यरत करीब १०००० कोतवालों की नियुक्ती को मानधन से अंशतः बदल कर, चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवा में
सम्मिलित कर, इनकी सेवाओं को योग्य सम्मान दिया जाना चाहिए, जिससे कोतवाल में भी नागरीकों के प्रती और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने के जज्बे का निर्माण होंगा।
मुंबई में इस संदर्भ में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल राजस्व मंत्री से भेंट कर इस संदर्भ में निवेदन करनेवाले है, यह विशेष उल्लेखनीय है।
प्रतिनिधी मंडल में सर्वश्री महाराष्ट्र कोतवाल संघटना के जिलाध्यक्ष महादेव शिवणकर, राज्य कोषाध्यक्ष घनश्याम पटले ( गोरेगांव) , जिलाउपाध्यक्ष सरस्वता कुंभरे, सचिव पुरन नंदनवार (तिरोडा), सहसचिव संतोष बिसेन
(सालेकसा), कोषाध्यक्ष संजय धानगाये (गोरेगांव), सदस्य विकास चाचेरे (गोरेगांव), कपिल हरडे (गोंदिया), मुकेश नांदगाये ( आमगांव ), आस्तिक डोंगरे (देवरी), नरेनद् चौधरी (आमगांव ), रामकृष्ण मोहजरे ( सालेकसा), सिमा कुरसुंगे (गोंदिया), स्वाती घरडे (गोंदिया), भुमेश्वरी रहांगडाले ( तिरोडा), अमित लिल्हारे, सुमीत रामटेके, उमेश बन्सोड, डी.यु.डोंगरे, पुरुषोत्तम रहांगडाले, राकेश वालदे, रिंकु परिहार अनिष मस्करे उपस्थित रहे।

Related posts