मोरवाही-तांडा उपसा सिंचन योजना का निर्माण कर किसानों को देंगे ३ फसली सिंचन सुविधा- EX MLA गोपालदास अग्रवाल

728 Views

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते ग्राम अदासी में विकास कार्यों का भुमिपुजन संपन्न..

प्रतिनिधि। 11 जुलाई
गोदिया :- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ३०८ लाख रुपये से निर्माणाधीन अदासी -मोहगांव (४ कि.मी) रस्ता बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, पुर्व प.स.सदस्य भास्कर रहांगडाले, अदासी सरपंच उषाताई भोडे, तांडा सरपंच वर्षाताई पटले, अदासी उपसरपंच सुधीरभाऊ ब्राम्हणकर, उपसरपंच तांडा निलेश्वर कारंजेकर, मनोज मेंढे, रोहिनी रहांगडाले, जितेन्द्र रहेकवार, हिवराज हटवार, तांडा ग्राम् पुर्व सरपंच केवल उके की प्रमुख उपस्थिती में संपन हुआ।
प्रस्तावना रखते हुए पुर्व पं.स.सदस्य भास्करभाऊ रहांगडाले ने कहा कि, तांडा और अदासी ग्राम के नागरीकों ने ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी संस्थाओं में गोपालदासजी अग्रवाल के समर्थक कार्यकर्ताओं को बिठाला और
विधानसभा चुनावों में भी भरपुर आशिर्वाद देने का काम किया, जिस कारण गोपालदासजी अग्रवाल का भी दोनों गांव पर हमेशा से भरपुर प्रेम रहता है। पिछले दिनों उन्होंने यहां नेत्र जांच शिविर रख १५० नागरीकों की जांच करायी, २५
से अधिक नागरीकों का मोफत मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया। दोनों ग्राम में पटवारी भवन, अनेकों रस्ते, पेयजल पुर्ती योजना सहित हर संभव विकास कार्य यहां कराये।
तांडा-अदासी-मोहगांव रस्ता यह दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़नेवाला रस्ता है, लेकिन रस्ते पर दोनों तांडा-अदासी ग्रामों के किसानों की खेती पड़ती है। रस्ते के चौड़ीकरण और नवनिर्माण से यहां किसानों को आवागमन की सुविधा होंगी। परिसर की जमीनों का भी मुल्य बढ़ेंगा और यहां के किसान लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनीक सुधार और आम नागरीक के विकास का उद़देश लेकर उन्होंने विकास की राजनीति शुरु की। आज जयस्तंभ चौक पर जब एक सामान्य नागरीक खडे होता है, तो उसे एक ही स्थान पर ४० शासकीय कार्यालयों की भव्य प्रशासकीय इमारत दिखाई देती है और साथ – साथ गोंदिया ग्रामीण विकास के प्रती गोंदिया पंचायत समिती, शासकीय केटीएस -बीजीडब्ल्यु रुग्णालय, रेल्वे उडानपुल दिखाई देता है। वहीं दुसरी ओर शासकीय पॉलीटेक्नीकल कॉलेज, ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज जैसी शासकीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना क्षेत्र के गरीब- मध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं को न्युनतम शुल्क में रोजगारोन्मुख शिक्षण देने की दृष्टि से करायी।
इस क्षेत्र में भी मोरवाही-तांडा उपसा सिंचन योजना के निर्माण को हमने शासन से मंजुरी दिलाई थी, लेकिन ठेकेदारी की मलाई खाने में व्यस्त वर्तमान आमदार ने योजना पर ध्यान नहीं दिया, जिस स्तर पर हमने छोड़ा वहीं योजना का कार्य ठप्प पडा है, लेकिन क्षेत्र के नागरीकों का आशिर्वाद रहा तो निश्चित रुप से विधानसभा चुनाव के बाद मोरवाही- तांडा उपसा सिंचन योजना के निर्माण को गती देकर यहां के किसानों को सिंचन की व्यवस्था देने का लक्ष रहेंगा।
प्रमुख रुप से सर्वश्री ग्राप सदस्य संतोष तांबु, नटवर रहेकवार, उमनबाई सलामे, संगीताबाई वरखडे, श्याकमलाबाई शेडे, सोहनसिंह चव्हाण, पुष्पाबाई चव्हाण, रसनाबाई साखरे, तमुस अध्यक्ष अशोकसिंह गौतम, निर्मलाबाई बहेकार,
उमराव पटले, यशपालसिंग सोमवंशी, हसनसिंह सोमवंशी, रामसिंग परिहार, केवलराम उके, गोपाल शेंडे, जितु वरखडे, देवराज आखे, स्वर्णसिंग चौब्हाण, रुपेश रहांगडाले, पालीकभाऊ रहांगडाले, टालीकराम पारधी, हितेन्द्र मेंढे, जगदिश हत्तीमारे, जितेन्द्ध बिसेन, रमेश उके, रामेश्वर भगत, ज्योतीबाई खांडेकर, त्रिवेणीताई चौव्हाण, कलाताई शेंडे, अनिताताई भलावी, लताताई पवार, हेमराज ठाकुर, पुरुषोत्तम चौव्हाण, अमचंद बिसेन, भाऊलाल गौतम, जितेन्द्र खांडेकर, रविन्द्र रहांगडाले, हेमेन्द्र पटले, रामलाल कांबळे, इंदुबाई भगत, पुष्पाबाई कारंजेकर, गंगाराम रहेकवार, रामलाल राऊत, पुरुषोत्तम चंद्रीकापुरे, कैलाश येटरे, सतिश भोंडे, धर्मजित रहांगडाले, जानुभाऊ गौतम, विशाल मेश्राम, भाजीनाथ माळवे, डॉ. दिपक पटले, तीर्थकुमार चौव्हाण, उम्नेद्र रहांगडाले, प्रमोद रहांगडाले, नरेन्द्र रहांगडाले, धीरसिंह सोमवंशी, ओमेंद्र बिसेन व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts