सांसद प्रशांत पडोले गोंदिया आये, मिलेजुले पर कांग्रेस पदाधिकारियों को खबर नही..

872 Views

 

गोंदिया। 22 जून
कांग्रेस की टिकट से भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद प्रशांत पडोले, पहली बार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के बगैर गोंदिया आये।

प्रशांत पडोले ने गोंदिया में जिलाधिकारी से, पुलिस अधीक्षक से भेंटवार्ता की, मेडिकल कॉलेज के डीन से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ लोगो से भेंटवार्ता भी की।

खास बात तो ये रही कि, नवागत सांसद का ये दौरा खामोशी भरा रहा। खबर है कि सांसद के आने की खबर गोंदिया जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष एवं तालुका अध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी नही रही। यहां तक कि सांसद महोदय पत्रकारों से रूबरू तक नही हुए।

सांसद प्रशांत पडोले के गोंदिया आगमन पर उनके आने की खुशी पर जोरदार स्वागत समारोह होना चाहिये था, जनता के आभार के लिए यात्रा निकलना चाहिये था, पर ऐसा कुछ नजर नही आया। सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरों से पता चला कि सांसद गोंदिया आये और चले गए। उनके इस दौरे से आमजन में व कांग्रेस संगठन में नाराजगी देखी जा रही है।

Related posts