गोंदिया: 17 साल के दद्दू मेश्राम हत्या प्रकरण पर 4 आरोपी गिरफ्तार, 25 जून तक पीसीआर..

2,063 Views
गोंदिया। 20 जून।
18 जून को गोंदिया शहर के आंबेडकर भवन, कुंभारे नगर क्षेत्र में हुई एक 17 वर्षीय युवक दद्दू उर्फ उज्ज्वल निशांत मेश्राम की निर्मम हत्या के मामले पर पहले पुलिस ने आरोपी  अंकित गुर्वे को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस हत्या में शामिल 3 अन्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पकड़े गए चारो आरोपियों में अंकित घनश्याम गुर्वे 22 वर्ष, आंबेडकर वार्ड, गोंदिया, राहुल प्रशांत शेन्डे 20 वर्ष, प्रणय गौतम नागदेवे 20 वर्ष निवासी सिंगलटोली, एवं हर्ष संजय बोंबार्डे उम्र 19 वर्ष, निवासी भीमनगर गोंदिया को गिरफ्तार किया है।
इन चारों को शहर पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर 25 जून तक पुलिस रिमांड में लिया है।

Related posts