कल्पतरु तैराकी स्पर्धा में बेटीयों, बेटों ने जीता गोल्ड, तैराकी में गोंदिया का बढ़ाया मान..

393 Views

 

गोंदिया। 10 जून

गोंदिया जिला शिक्षा स्तर पर विदर्भ के पहले पायदान पर है। शिक्षा के साथ ही छात्र और छात्राओं का रुझान खेल जगत की तरफ भी रफ्तार से बढ़ रहा है। उनके कौशल, रुचि के साथ छोटीसी उम्र से जिले के होनहार बेटे-बेटियां अलग अलग स्तर पर खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर अपने झंडे गाड़ रहे है। इनमें से एक तैराकी भी है जिसमें बेटे-बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है।

हाल ही में जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर, डॉ दीपक बाहेकर सर के प्रमुख उपस्थिति में अवयोजित कल्पतरु स्विमिंग प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन प्रतिभागियों एवं पालको की भारी संख्या के साथ किया गया था। जिसमे बेटे बेटियों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर स्विमिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर गोंदिया जिले का मान बढ़ाया।

कार्यक्रम की सुरुवात मुख्य कोच शिव नागपुरे के उपस्थिति मे छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रतिभावान तैराकी में बेटे बेटियों दोनो ने गोल्ड मेडल जीत कर कल्पतरु स्विमिंग प्रतियोगिता का आगाज किया, होनहार नन्हे तैराक स्त्री/पुरुष 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग से सुरु होकर 37 वर्ष के युवाओ ने बढ़चढकर भाग लिया।

इस तैराकी प्रतियोगिता में 7 वर्ष की नन्ही बेटी रीति गुप्ता ने प्रथम स्थान, यश्वी दुर्गाप्रसाद पटले दूसरा और हिमांशी मेठी तीसरे स्थान पर रही। बेटो में प्रेरित शर्मा प्रथम, अयान वडेरा द्वितीय तथा अथर्व सोमानी तृतीय स्थान पर रहे।

10 से 15 वर्ष बेटियों में काव्या राठौड़, आध्या पटले, सुहानी पारधी क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। बेटो में वैभव शिव नागपुरे, ओम अग्रवाल, अर्णव भूरले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

वैसे ही पार्थ सोनछात्रा, नवीश अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रहे, 16 से 21 वर्ष की आयु में नव्या अग्रवाल, संस्कृति शेंडे, तन्वी चौरसिया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
प्रभव इसरका, मयूर धामडे, राही अंबुले, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

पंकज अग्रवाल की ओर से दो गोल्ड कॉइन ऑलराउंड परफार्मेंस के लिए रखी गई थी जिसमे वैभव शिव नागपुरे एवं काव्या प्राची राठौड़ 12 वर्ष ने फ्रीस्टाइल, बेस्ट स्ट्रोक, अंडरवाटर स्विमिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वयस्क मे आंचल अग्रवाल राहुल तिवारी महेश राहंगडाले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

सभी विजेताओं को कल्पतरु मोमेंटो, मेडल, पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेंट की ट्रॉफी दी गई और सभी विशाल जनसमुदाय के लिए स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता और जूस की व्यवस्था कल्पतरु स्विमिंग की ओर से डॉ. अनुराग बाहेकर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पंकज राहंगडाले , उद्घाटक मा.डॉ. दीपक बाहेकर , डॉ.सोमानी, डॉ.सचिन केलनका,  डॉ. दुर्गाप्रसाद पटले, डॉ. तिमिरसिंह पटले, डॉ. आरती पटले, डॉ. मयूरी पटले, डॉ. मुकेश पारधी, डॉ. पूनम पारधी, मा. पंकज अग्रवाल, मा. सुधीर राठौड़ एवं कल्पतरु स्विमिंग के ब्रांड एंबेसडर मा. मुन्नालाल यादव, प्रा.डॉ.सविता बेदरकर मा. सुधीर नायर उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ.अमृता अग्रवाल पुष्पक जस्सानी, आकाश छितरका, मोहित मूंदड़ा, सचिन शेंडे, मुकेश शरणागत, क्षितिज तिवारी, विकास चौरसिया, अशोक लेकरिया, पियूष अग्रवाल (मोना टायर), प्रशांत चामट, जितू चौहान, अभय अग्रवाल, लखन धावड़े, प्रीति अग्रवाल, मौसमी सोनछात्रा, शिला शिव नागपुरे, हेमंत अग्रवाल , रोहित शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अमित लेकरिया, पूजा अग्रवाल, राहुल तिवारी, अंचल अग्रवाल सहित सभी कल्पतरु हेल्थ क्लब के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी सौ. स्वेता वडेरा, मीनाक्षी मानकर, शैलेंद्र बड़ोले, संदीप मानकर, लेकचंद धामडे, दीपक छुरा ने किया।

कार्यक्रम का संचालन शिव नागपुरे एवं जज दीपक छुरा तथा आभार प्रदर्शन सुधीर नायर ने किया।

Related posts