लड़किया भार नहीं, कुटुंब का आधार है -विधायक विनोद अग्रवाल

448 Views

 

गोंदिया में मेरी कन्या भाग्यश्री योजना की 149 लाभार्थी बच्चीयों को सावधी जमा प्रमाणपत्र (F.D.) वितरित

गोंदिया। एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना, प्रकल्प – गोंदिया 01 एवं गोंदिया 02 कार्यालय की ओर से दि. 07 मार्च 2024 को पंचायत समिती, गोंदिया के सभागृह मे महाराष्ट्र शासन की महिला व बाल कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी मेरी कन्या भाग्यश्री (सुधारित) योजनेंतर्गत पात्र लगभग 149 लाभार्थ्यीयों को सावधी जमा प्रमाणपत्र (एफ.डी.) वितरीत की गयी. उसमे गोंदिया प्रकल्प 01 अंतर्गत 76 एवं गोंदिया प्रकल्प 02 अंतर्गत 73 एफ.डी. का समावेश है. उनमे से 1 लाभार्थ्यी को रु. 50 हजार एवं बाकी 148 लाभार्थ्यीयों को रु.25 हजार की महाराष्ट्र बँक की एफ.डी. दी गयी.

ईस एफ.डी. वाटप कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर गोंदिया पंचायत समिती के सभापती श्री मुनेश राहांगडाले, विशेष अतिथी के तौर पर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के आमदार श्री विनोद अग्रवाल, महिला एवं बालकल्याण विभाग, जि.प.गोंदिया के सभापती सौ. सविताताई संजय पुराम उपस्थित थे. कार्यक्रम का सुत्र संचालन गोंदिया प्रकल्प 02 के प्रभारी बालविकास प्रकल्प अधिकारी श्री तिर्थराज उके ईन्होने और आभार प्रदर्शन गोंदिया प्रकल्प 01 के बालविकास प्रकल्प अधिकारी श्री नरेश पी. सोनटक्के ईन्होने किया.

कार्यक्रम यशस्वी करने हेतू आय.सी.डी.एस. गोंदिया प्रकल्प 01 के बालविकास प्रकल्प अधिकारी श्री नरेश पी. सोनटक्के, गोंदिया प्रकल्प 02 के प्रभारी बालविकास प्रकल्प अधिकारी श्री तिर्थराज ते. उके, विस्तार अधिकारी (सांख्यिकी) कु. कुसुम सिरसाम, अंगणवाडी बीट पर्यवेक्षिका सौ. रमा बोरकर, सौ. उषा आगासे, कु. गंगासागर पंधरे, श्रीमती लता उईके, कु. स्मिता राऊत, सौ. सुखवंती सुलाखे, कु. चौधरी, सौ. दया राऊत, सौ. शशिकला तावाडे, श्रीमती सुनिता दमाहे, सौ. गुलाब पारधी आदीं ने अथक परिश्रम किया.

Related posts