25 लाख की निधि का वर्क आर्डर निकलें डेढ़ माह बीत गया, पर कुड़वा तरस रहा नए पटवारी भवन के लिए- कुणाल बिसेन

226 Views

 

कुड़वा में राजस्व अधिकारियों को नहीं मिल रही शासकीय जगह..

गोंदिया। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कही जाने वाली कुड़वा ग्राम पंचायत इन दिनों सरकारी अधिकारियों की उदासीनता के चलते विकास कार्यों से पिछड़ते दिखाई दे रही है।
कुड़वा के निवासी एवं भाजपा के युवा नेता कुणाल बिसेन ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि जो कुड़वा ग्राम आज बड़ी ग्राम पंचायत का दर्जा लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज अपने परिसर में बनने से चर्चा में आज वही कुड़वा सरकारी अधिकारियों के कारण विकास से पिछड़ रही है।
कुणाल बिसेन ने कहा, इसे शोकांतिका कहेंगे कि जिस पटवारी कार्यालय की नई इमारत के लिए शासन ने 25 लाख रुपये की निधि मंजूर कर डेढ़ माह पूर्व वर्क आर्डर जारी कर दिया, उस नए भवन के लिए अधिकारियों को जगह तक नही मिल रही है।
बिसेन ने कहा, कुड़वा में सरकार की इतनी शासकीय जगह होने के बावजूद राजस्व अधिकारी 25 लाख रुपये निधि के नए पटवारी भवन की इमारत का कार्य क्यों शुरू नही करा रहे आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी गोंदिया प्रजीत नायर व उपविभागीय अधिकारी गोंदिया से जल्द जल्द से पटवारी भवन कार्यालय हेतु इमारत निर्माण को शुरू करवाने की मांग की है।

Related posts