1,278 Views
GONDIA: पुलिस की छापामार कार्रवाई, घर में छुपाकर रखी 11 तलवारें जब्त..
क्राइम रिपोर्टर। 21 फरवरी
गोंदिया। जिले की लोकल क्राईम ब्रांच पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक घर पर छापा मारकर छुपाकर रखी गई 11 तलवारें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
ये कार्रवाई 20 फरवरी को दोपहर के दौरान अपराध शाखा पुलिस टीम ने गंगाझरी थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में की। विशेष है कि आगामी होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना को रोकने पुलिस टीम को निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर ये कटवाई की गई।
पुलिस ने इस मामले पर आरोपी बादल दलित खोब्रागडे उम्र 27 को गिरफ्तार कर उसके घर पर रसोई में अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के छुपाकर रखी 11 तलवारें मुठ सहित जिसकी किंमत करीब 11 हजार बरामद की।
पूछताछ में बादल खोबरागड़े ने बताया कि ये तलवारें उसने अपने आत्या भाऊ गौतम उर्फ निगम उर्फ गामा संजय वाहाणे निवासी वाजपेयी वार्ड गोंदिया के बोलने पर रखा था।
पुलिस ने 1) बादल दलित खोब्रागडे उम्र 27 वर्षे निवासी- फत्तेपूर ता. जि. गोंदिया, 2) गौतम उर्फ निगम उर्फ गामा संजय वाहाणे निवासी – वाजपेयी वॉर्ड, गोंदिया के खिलाफ गंगाझरी थाने में धारा 4, 25, भारतीय हथियार कानून, उपधारा 37(1),(3) मुंबई पुलिस अधिनियम ज़ह 1951, धारा 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत पुलिस उपनिरीक्षक सायकर द्वारा स्थानिक अपराध शाखा ने फिर्यादि की शिकायत पर अपराध दर्ज किया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पोलीस अधीक्षक, नित्यानंद झा, के निर्देशान्वये स्था. गु. शा. प्रभारी पो.नि. दिनेश लबडे, के मार्गदर्शन में स्था.गु.शा.के पथक- पोउपनी. महेश विघ्ने, मपोउपनि- वनिता सायकर, सफौ.अर्जुन कावळे, पोहवा. राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, महेश मेहर, सोमेंद्र तुरकर, रियाज शेख, इंद्रजित बिसेन, पोशि अजय रहांगडाले, घनश्याम कुंभलवार ने की।