जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के अंतिम संस्कार में जा रहे श्रद्धालुओं की कार नहर में गिरी, 3 मृत 3 घायल

3,076 Views

गोंदिया जिले के आमगांव-सालेकसा मार्ग पर

पानगांव में हुआ हादसा..

 
प्रतिनिधि। 18 फरवरी
गोंदिया। जैन मुनि श्री विद्या सागरजी महाराज के रात 2.30 के बजे के दौरान निधन (सल्लेखना पूर्वक समाधि) होने तथा आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ पर होने से पूरे देश से उनके अनुयायी, उन्हें मानने वाले डोंगरगढ़ पहुँच रहे है। इसी दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के रीवा-सतना से निकला एक जैन समाज गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील अंतर्गत ग्राम पानगांव में सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है।
खबर है कि  संत श्री विद्या सागरजी महाराज की खबर सुनकर जैन परिवार रीवा सतना से अपनी अर्टिंगा MP 19 CB 6532 से डोंगरगढ़ जाने निकला था। पुरा सफर तय करते हुए बस छत्तीसगढ़ सीमा में पहुँचने वाला ही था कि महाराष्ट्र राज्य की गोंदिया जिले की सीमा स्थित सालेकसा तहसील के ग्राम पानगांव में सड़क हादसे का शिकार हो गया।
अर्टिगा कार सड़क किनारे नहर में जा गिरी जिससे कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगो को स्थानीय अस्पताल में ले जाकर उपचार किया जा रहा है। ये घटना करीब सुबह 11.30 से 12.30 के दौरान घटित हुई। कार में 6 लोग सवार थे। मृतक में जितेंद्र विमल कुमार जैन उम्र करीब 52 वर्ष, प्रशांत नरेंद्र कुमार जैन 44, आशीष अशोककुमार जैन 42, वही घायल तीन युवक वर्धमान सिद्धार्थ जैन, अंशुल संतोष कुमार जैन तथा प्रशांत प्रशन्ना जैन, सुखरूप एवं सुरक्षित है।

Related posts