GONDIA: 10-12वीं परीक्षा के लिए नवनीत की माइक्रो झेरॉक्स कॉपी बनाकर बेच रहे तीन झेरॉक्स सेंटरों पर पुलिस छापा..

3,286 Views

1 लाख 45 हजार की सामग्री जब्त..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। हाल ही में शुरू होने जा रहे कक्षा 10 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही परीक्षा पारदर्शिता पर पूर्ण करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे। परंतु जिला प्रशासन के निर्देशों को धता बताते हुए परीक्षा में नकल के लिहाज से कुछ झेरॉक्स सेंटर संचालक नवनीत 21 की माइक्रो कॉपी निकालकर बिक्री करते पाए गए।
पुलिस में दर्ज नवनीत अपेक्षित प्रश्न संच लिमिटेड नागपुर की माइक्रो कॉपी बनाकर बिक्री करने पर नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड, नागपुर के विभागीय सेल्स मैनेजर शिकायतकर्ता किशोर प्रभाकर सेलुकर उम्र 58 निवासी यवतमाल की शिकायत पर रामनगर थाना पुलिस ने तीन झेरॉक्स सेंट्ररों पर कॉपी राइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत कार्रवाई कर 1 लाख 45 हजार 300 रुपये का माल जब्त किया है।
 शिकायत कर्ता की खबर मिली थी कि गोंदिया शहर के शहर थाना एव रामनगर थाना क्षेत्र में नवनीत 21 की माइक्रो झेरॉक्स कॉपी बनाकर बेची जा रही है। उन्होंने कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर पुलिस से मदद मांगी थी।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे ने इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
 16 फरवरी को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के दौरान पुलिस ने शिवाणी झेराक्स के मालक रविकांत हरीप्रशाद जयस्वाल उम्र 60 वर्षे, 2) रानी झेराक्स के मालक उज्वल तुषारकांत जयस्वाल उम्र 34 वर्षे, 3) लक्की झेराक्स के मालक- चंद्र रमेश जोशी उम्र 34 वर्षे निवासी – लोहीया वार्ड, एन. एम. डी. कॉलेज रोड, गोंदिया ये अपने झेरॉक्स सेंटर में कक्षा 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा के समय उपयोगी नवनीत 21 अपेक्षित प्रश्नावली की बनावटी माइक्रो झेरॉक्स कॉपी बनाकर बिक्री कर रहे थे।
पुलिस ने इन दुकानों से जब्त की सामग्री
 1) शिवाणी झेराक्स से – मायक्रो झेरॉक्स कर रखी गई कुल 450 नग प्रती. प्रत्येक 30/- रुपये के तौर पर कुल 13,500/- रु. व मायक्रो झेरॉक्स निकालने पुरानी कॅनान कंपनी  झेरॉक्स मशिन किमत अंदाजे 35,000/- रु.,
२) रानी झेरॉक्स सेंटर से -माइक्रो झेरॉक्स 400 नग, कुल 12000/- रु. व मायक्रो झेरॉक्स निकालने पुरानी क्युसेरा झेरोक्स मशीन किंमत अंदाजे 25,000/- रु.
3) लक्की झेरॉक्स सेंटर से- मायक्रो झेरॉक्स कुल 200 नग, 6000/-व मायक्रो झेरॉक्स निकालने उपयोग हुई एक पुरानी सफेद रंग की कैनन झेरॉक्स मशीन अंदाजीत किंमत 70,000/- रूपये  ऐसा कुल 1 लाख 45 हजार  300/- रुपए की सामग्री जब्त की गई।
पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ अधिकृत नवनित एज्युकेशन लिमिटेड कंपनी नागपुर के  कॉपी राईट अॅक्ट के अधिकारों का उल्लघंन करने पर कॉपी राईट अधिनियम 1957 सुधारित अधि. 1984, व 1994 के धारा 51, 63, 65 अन्वये पो. स्टे. रामनगर में अपराध क्रमांक – 39/2024 अन्वये अपराध दर्ज किया गया।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अप्पर पोलीस अधीक्षक नित्यानंद झा, के मार्गदर्शन में पोउपनि- चण्णावार, पोलीस अंमलदार स.फौ. अर्जुन कावळे, पो.हवा. राजु मिश्रा, तुलसीदास लुटे, प्रकाश गायधने, सुजित हलमारे, स्थानिक गुन्हे शाखा, तथा पो.शि. कापसे, म.पो.शि. करोशिया पो.ठाणे गोंदिया शहर ने की।

Related posts