मनोहर भाई जयंती समारोह पर बोले मुख्यमंत्री शिंदे, “पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत”..

1,222 Views

 

नगर पालिका भवन के लिए 30 करोड़ की निधि देगी सरकार..

प्रतिनिधि। 11 फरवरी
गोंदिया। स्व. मनोहरभाई पटेल की 118वीं जयंती निमित्त स्वर्ण पदक वितरण समारोह में गोंदिया आये राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा शिक्षा स्तर पर किये जा रहे कार्यो की खूब सराहाना की।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, स्व. मनोहरभाई पटेल ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित करते हुए समाज को कुछ देने का आदर्श स्थापित किया। मनोहरभाई पटेल की स्थिति प्रतिकूल होते हुए भी जो सामर्थ्य शिक्षा के प्रति, अपने पिछड़े भंडारा-गोंदिया जिले के लिए दिखाया आज उसी का प्रतिफल है कि उनका रोपा हुआ बीज वटवृक्ष बन गया है। पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत के संकल्प का यज्ञ कर मनोहर भाई ने गोंदिया शिक्षण संस्था की शुरुवात कर अनेकों स्कूल कॉलेज खोले। आज 50 साल बाद भी तपस्वी के रूप में संस्था उनके बेटे प्रफुल्ल पटेल को मिलें आदर्श संस्कारों पर कार्य कर रही है इसका हमें गर्व है। शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते है, हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिये।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हम भी महाराष्ट्र को छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वप्न का राज्य बनाने इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के प्रति विशेष प्रेम है। वे महाराष्ट्र के विकास के लिए हर संभव केंद्र की मदद मुहैया करा रहे है। अनेकों योजनाएं प्रदान कर रहे है। राज्य विकास की ओर अग्रसित है। स्व. बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग को गोंदिया तक जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बोले, सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा हमें गोंदिया में मनोहरभाई पटेल के नाम पर नगर पालिका के भवन हेतु निधि चाहिये। हम आज इसी मंच से 30 करोड़ रुपये निधि देने की घोषणा करते है।
स्वर्ण पदक वितरण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, श्रीमती धनखड़, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सांसद प्रफुल्ल पटेल, पालकमंत्री धर्मराव आत्राम, गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्षा वर्षाताई पटेल, सांसद श्रीकांत शिंदे, सांसद सी. रमेश, सांसद राहुल कासवान, सांसद सुनील मेंढे, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, डॉ. परिणय फुके, नाना पांचबुद्धे,  विधायक विनोद अग्रवाल, राजू करेमोरे, मनोहर चन्द्रिकापुरे, विजय रहांगडाले, सहसराम कोरोटे, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, भेरसिंग नागपूरे, सेवक वाघाये, रमेशभाऊ कुथे, केशव मानकर, गोपालदास अग्रवाल, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक एवं गोंदिया शिक्षण संस्थान के सचिव राजेन्द्र जैन ने किया।

Related posts