GONDIA: शिक्षा महर्षि मनोहरभाई पटेल की 118वीं जयंती 9 फरवरी को..

1,702 Views

गोंदिया-भंडारा जिले के होनहार छात्र-छात्राएं मान्यवरों के हस्ते होंगे “गोल्ड मेडल” से सम्मानित

गोंदिया
गोंदिया – भंडारा जिले के स्वनामधन्य नेता एवं शिक्षा महर्षि स्व. मनोहरभाई पटेल की 118वीं जयंती के अवसर पर भंडारा-गोंदिया जिले के स्कूल एवं डिग्री परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 9 फरवरी को मान्यवर अतिथियों के हस्ते स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
भव्य स्वर्ण पदक वितरण समारोह 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे स्थानीय धोटे बंधु साइंस कॉलेज, गोंदिया के प्रांगण में आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता सांसद प्रफुल पटेल करेंगे।
स्वर्ण पदक वितरण में उद्घाटक के रूप में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ रहेंगे वही मुख्य अतिथियों में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजितदादा पवार, मंत्री हसन मुशरिफ, पालकमंत्री गोंदिया धर्मरावबाबा आत्राम, सांसद प्रफुल्ल पटेल एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
स्वर्ण पदक पाने वालों में एस.एस.सी. गुजराती नेशनल हाई स्कूल, गोंदिया में उच्चतम अंक प्राप्त करनेवाली छात्रा कु.संश्रुती सत्यशील चौहान,
गोंदिया जिले में एस.एस.सी. में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. काजल जयपाल रुखमोड़े, एचएसएससी महाराष्ट्र राज्य में एस.एम.पटेल जूनियर कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त दिव्या ताकेश पहीरे, विवेक मंदिर जूनियर कॉलेज की कु. पर्व अजय अग्रवाल और एसएम पटेल जूनियर कॉलेज से राज्य में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने वाले लक्ष्य नीरज अग्रवाल, बी. ए में गोंदिया जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त एम.पी.कॉलेज देवरी की कु.अश्मिता सूरजलाल कोसरकर, गोंदिया जिले से बीकॉम में सर्वाधिक अंक प्राप्त एनएमडी कॉलेज की कु. मेघा सुशील चौरसिया, बीएससी में गोंदिया जिले से सर्वाधिक गुण प्राप्त धोटे बंधू विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया की कु. प्रियांशी महेशसिंग राठोड सन्मानित होंगे।
इसके साथ ही भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त एस.एस.सी में विकास हायस्कूल पवनी की कु. गार्गी विलास वैरागडे, एच.एस.सी में भंडारा जिले में सर्वाधिक गुण प्राप्त नूतन गर्ल्स ज्युनियर कॉलेज, भंडारा की कु. नंदीनी संजय साठवणे, बी.ए.में भंडारा जिले से सर्वाधिक गुण प्राप्त जे. एम.पटेल महाविद्यालय, भंडारा की कु.मेघा विजय मित्रा, बी. कॉम में भंडारा जिले से सर्वाधिक गुण प्राप्त जे. एम. पटेल महाविद्यालय, भंडारा की कु.साक्षी ताराचंद खंगार, बी.एस्सी. में भंडारा जिले से सर्वाधिक गुण प्राप्त जे. एम.पटेल महाविद्यालय, भंडारा की कु. प्राची वामन लेंडे, बी.ई. में मनोहरभाई पटेल इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनीअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी, शहापूर (भंडारा) के हेमंत देवेंद्र बघेले इन होनहार विद्यार्थियों का समावेश है।
स्वर्ण पदक वितरण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने नागरिकों से अपील मनोहरभाई पटेल स्मारक समिति, श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल, मनोहरभाई पटेल अकादमी, गोंदिया शिक्षण संस्थान की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल और पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने की है।

Related posts