यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प का राजमार्ग- डॉ. परिणय फुके

522 Views

 

गोंदिया। पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके ने आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाधान व्यक्त किया। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर आधारित बजट पेश किया.

हमें खुशी है कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार चार वर्गों युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार काम कर रही है। इस बजट में इन चारों वर्गों के समग्र विकास का भी प्रावधान है।

हाईवे, मेट्रो, वंदे भारत, एयरलाइंस जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त सौर ऊर्जा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन भी बनाये रखने पर कार्य कर रही है.

अगले कुछ महीनों में देश में होने वाले चुनावों के मद्देनजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। लेकिन जुलाई 2024 में फिर से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी, ऐसा उन्होंने विश्वास जताया.

Related posts