बाम्हनी के हनुमान मंदिर में पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने चलाया स्वच्छता अभियान, झाड़ू पकड़कर किया श्रमदान

280 Views
तुमसर। 18 जनवरी को तुमसर तहसील के अनेक गाँवों में विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन करने पहुँचे जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने बाम्हनी में संकट मोचन श्री हनुमानजी के मंदिर पहुँचकर श्रमदान किया।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप 14 जनवरी से 22 जनवरी तक संपूर्ण देश में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 18 जनवरी को पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके बाम्हनी स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर पहुँचे और साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ मिलकर हाथों में झाड़ू, पोछा और बाल्टी पकड़कर लेकर श्री हनुमानजी के मंदिर परिसर और आसपास की साफ-सफाई की। साथ ही नगरवासियों को स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए श्रीराम की सच्ची सेवा करने का आह्वान किया।

Related posts