लोकसभा चुनाव पूर्व, दलों के दिल मिलाने “महायुति” का महासम्मेलन 14 को..

1,055 Views

भाजपा, शिवसेना( शिंदे गुट), एनसीपी (प्रफुल पटेल गुट) चाबी संगठन (विधायक विनोद अग्रवाल दल) और मित्रदल “महायुति” में…

गोंदिया। 12 जनवरी
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यशस्वी सरकार स्थापित करने महायुति का गठबंधन स्थापित हो गया है। लक्ष्य है देश में 400 के पार और राज्य में 45 से अधिक सीटों में जीत दर्ज करना।
इस संकल्प के साथ आज 12 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना शिंदे गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (प्रफुल्ल पटेल गुट), विधायक विनोद अग्रवाल की चाबी संगठन एवं अन्य मित्र दल के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर महायुति के तहत पत्र परिषद का आयोजन किया और जानकारी साझा की।
भाजपा के जिलाध्यक्ष एड. येसुलाल उपराडे ने जानकारी दी कि, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महायुति के सभी मित्र दल महाराष्ट्र के विकास के लिए एकसाथ आये है। सभी कार्यकर्ताओं में आपसी समन्वय स्थापित हो इस हेतु आगामी 14 जनवरी को गोंदिया शहर के ग्रीनलैंड लॉन में महा सम्मेलन आयोजित किया गया है। जहां सभी दल के नेता महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव गंगाधर परशुरामकर ने कहा, महायुति में बीजेपी, एनसीपी (प्रफुल पटेल गुट), शिवसेना (शिंदे गुट), चाबी संगठन (विधायक विनोद अग्रवाल गुट), आठवले गुट, कवाड़े गुट व अन्य मित्र दल साथ में है। हमसब मिलकर वरिष्ठों से मिले आदेशों पर कार्य करेंगे।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, राज्य में ट्रिपल इंजिन की सरकार एकनाथ शिन्दे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में विकासशील कार्य कर रही है। सभी मित्र दल एकसाथ राज्य में 45 के पार सीट पर जीत दर्ज करने जुटे हुए है। महायुति में जो भी निर्णय लिए जाएंगे हम उसी पर मिलकर एकमत पर कार्य करेंगे।
पत्र परिषद में एड. येसुलाल उपराडे, गंगाधर परशुरामकर, मुकेश शिवहरे, रोहित अग्रवाल, हेमंत पटले, पंकज रहांगडाले, गजेन्द्र फुंडे, नानू मुदलियार, सुनील केलनका, विजय शिवनकर, संजय टेंभरे, बापी लांजेवार, जयंत शुक्ला, अमित झा, सुनील पटले, शैलेश वासनिक उपस्थित रहे।

Related posts