तिरोड़ा में आग लगने से ऑटोमोबाईल दुकान ख़ाक..

842 Views

तिरोडा (१०) – गोंदिया तुमसर रोडपर , एचपी गॅस एजन्सी के करीब स्थित श्री साई ऑटोमोबाईल दुकान मे ९ तारीख की रात करीब ११ बजे आग लगनेसे दुकान पुरी तरह जलकर ख़ाक हो गई।

निखिल बैंस इनके श्री साईं ऑटोमोबाइल दुकान में मंगलवारकी रात भीषण आग लग गई। आग की वजह शॉर्टसर्किट बताई जाती है।

दुकान मे रखा करीब ८० से ९० लाख रुपये का माल पूरी तरह से जल जाने की खबर है। अदानी और नगरपरिषद तिरोडा के अग्निशमन दलने आग बुझाने मदत की। आग इतनी भीषण थी की सामने का शटर खोलना मुश्किल था। पीछे की दिवार तोडकर आग बुझाई गई। निखिल बैस ने शासन की और से मदत के लिए गुहार लगायी है।

Related posts