तिरोड़ा: पांजरा के पास पलटी प्राइवेट एम्बुलेंस, चालक सहित दो घायल..

1,293 Views
प्रतिनिधि।
तिरोडा-  आज 18 अक्तूबर के अल सुबह करीब पाच बजे के दौरान मरीज को छोडकर वापस तिरोड़ा की ओर आ रही प्राइवेट एम्बुलेंस क्रमांक MH 31 CQ 8499 ग्राम पांजरा के पास पलट गई.
इस दुर्घटना में ॲम्बुलन्स का काफी नुकसान हुआ है. ड्रायव्हर पंकज वाघमारे और उसके साथ एक व्यक्ती भी था. उन्हे मामुली चोट आयी है.  प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दि गयी.

Related posts