267 Views
गोंदिया। 16 अक्तूबर
तहसील के चारगांव निवासी डॉ. अनिरुद्ध बिसेन के पिताश्री हरिभक्त प्रायन प्रेमलाल बिसेन महाराज का 15 अक्तूबर को देवलोकगमन (आकस्मिक निधन) हो गया।
प्रेमलाल जी 84 वर्ष आयु के होकर एक भरापुरा परिवार छोड़ गए है। उनकी अंत्य यात्रा आज 16 अक्तूबर को उनके निवास स्थान ग्राम चारगांव से मोक्षधाम हेतु निकलेगी।