गोंदिया: जश्ने ईद मिलादुन्नबी कल, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के निगरानी में जुलूस को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर..

712 Views

 

प्रतिनिधि। (27 सितंबर)
गोंदिया। इस्लामिक कलेंडर का तीसरा माह रबीउल अव्वल बड़ी फजीलत व खुशियों वाला है। इस माह की 12 रबीऊल अव्वल को अल्लाह के अव्वल व आखिरी नबी, पैग़बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत(पैदाईश) हुई थी, जिसे मुस्लिम भाई पूरी दुनिया में बड़े धूमधाम व खुशियों के साथ मनाते है।

इस साल इस्लामिक हिजरी 1445 को 12 रबीऊल अव्वल कल 28 जुमेरात को शानो शौकत और धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। जुलूस के पूर्व आज 27 को यंग मुस्लिम जमात के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया, जहा मुस्लिम युवाओँ ने अपने नबी की शान में झूमकर मरहबा या मुस्तफा के नारे लगाए।

गोंदिया शहर में मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के ज़ेरे निगरानी में कमेटी के सदर जनाब ज़ाहिद सोलंकी के नेतृत्व में पूरे आवाम द्वारा जश्ने मिलाद उन नबी को हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाने की जोरदार तैयारी चल रहीं है। हर गली, रास्तो, चौराहों को झंडे, तोरन, लाइटिंग, आकर्षक झांकियों से सजाया जा चुका है। मस्जिदों को रोशनाई से जगमग किया जा चुका है।

जुलूस ए मोहम्मदिया के सदर जनाब ज़ाहिद सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 12 रबीऊल अव्वल यानी 28 सितंबर को सुबह 8.11 बजे ईदगाह मैदान, बालाघाट रोड में इस्लामिक परचम सभी उलेमाओं की मौजूदगी में फहराकर (परचम कुशाई कर) जुलूस-ए-मोहम्मदियाँ की शुरुवात की जाएंगी। जुलूस पूरे गोंदिया शहर में अनेक चौक-चौराहों से होकर गुजरेगा। जिसके समाप्ति पर सुभाष स्कूल ग्राऊंड में आम लंगर का आयोजन किया गया है।

13 रबीऊल अव्वल ( 29 सितंबर) को दोपहर 3 बजे इज्तेमाई खतना प्रोग्राम सुभास स्कूल ग्राऊंड व 30 सितंबर को बच्चों की नाते पाक व तक़रीरी प्रोग्राम का आयोजन सुभास स्कूल मैदान में किया गया है।

जुलूस को अमन के पैगाम के साथ मनाने की पूरखुलूस अपील सदर ज़ाहिद सोलंकी ने की है।

जुलूस का रूट ऐसा रहेगा:-

ईदगाह में परचम कुशाई के बाद जुलूस कॉलेखा चौक, पाल चौक, लिथो प्रेस, रामनगर बाजार चौक, हुसैनी चौक, बिरजू चौक, अंडर ग्राउंड, यादव चौक, बापूजी व्यायाम शाला, राजस्थानी स्कूल, चांदनी चौक, तेली लाइन, दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, जामा मस्जिद रोड, गांधी प्रतिमा चौक, जयस्तंभ चौराहा, मनोहर चौक, तेलघानी चौक, मक्का मस्जिद रोड, मामा चौक, बाहेकर हॉस्पिटल रोड, डॉ जयपुरिया रोड, नूरी चौक, काका चौक, मदरसा जिनतुल इस्लाम, हनुमान चौक, नेहरू चौराहा, केटीएस हॉस्पिटल रोड, आंबेडकर चौराहा होते हुए सुभाष स्कूल मैदान में जुलूस की समाप्ति होंगी।

Related posts