340 Views
हकीक़त न्यूज।
भंडारा। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु तालाबन्दी के दौरान मार्च माह से बंद सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स, नाट्यगृह, थियेटर आदि को अनलॉक उपाययोजना के तहत कल 5 नवम्बर से प्रारंभ करने के आदेश जिलाधिकारी व जिला आपदा प्राधिकरण भंडारा श्री संदीप कदम द्वारा आज 4 नवंबर को जारी किए गए है।
राज्य सरकार के इस ऑनलाक दिशा निर्देश के अनुसार सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स, नाट्यगृह, थियेटर आदि को प्रारंभ करने के आदेश कुछ नियमो के साथ जारी किए गए है। इनमें क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा खाद्य प्रदार्थ पर बंदी लगाई गई है।
प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खेलों हेतु प्रशिक्षण के लिए जलतरण तालाब (स्विमिंग पूल), योग संस्थान, इंडोर खेल- बैडमिंटन, टेनिस एवं शूटिंग आदि को भी कोविड के नियमो के तहत 5 नवम्बर से प्रारंभ करने के आदेश जारी किए गए है।