प्रतिनिधि। 28 अगस्त
गोंदिया। जिले के जिला शासकीय कुंवर तिलकसिंह सामान्य रुग्णालय (केटीएस) में भर्ती एक 5 दिन की बच्ची को तत्काल बी-पॉजिटिव रक्त देने की जरूरत पड़ गई। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला स्थित वारासिवनी निवासी श्रीमती मनीषा अर्जे के गोंदिया शहर में परिजन न होने से वे चिंतित हो उठे। उन्हें किसी ने रक्तमित्र विनोद चांदवानी (गुड्डू) के बारे में बताया। गुड्डू चांदवानी को जानकारी दी गई कि 5 दिन की बच्ची, जो KTS हॉस्पिटल में भर्ती है डॉक्टर द्वारा B+ पॉजिटिव रक्त की जरूरत है।
जिला बाहर व पड़ोसी राज्य के निवासी की मदद हेतु गुड्डू चांदवानी निसंकोच दौड़ पड़े। उन्होंने रक्तमित्र की सूची में बी-पॉजिटिव रक्त हेतु सामाजिक कार्यो में अग्रणी रिंकू आसवानी को फोन कर इसकी सूचना दी। रिंकू को खबर मिलते ही वे उस 5 दिन की बच्ची को रक्त देने दौड़ पड़े।
रिंकू आसवानी ने शहर के लोकमान्य ब्लड बैंक पहुचकर बी-पॉजिटिव रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाया।
इस नेक कार्य के लिए आसवानी को लोकमान्य बल्ड बैंक में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्ची के परिजन द्वारा रिंकू आसवानी, विनोद चांदवानी (गुड्डू) का आभार व्यक्त किया गया।