नागपुर: बकाया फंड के लिए गोंदिया के इंजीनियर पहुँचे मुख्यमंत्री सचिवालय..

134 Views प्रतिनिधि। 16 दिसंबर नागपुर। राज्य अभियंता संघटना गोंदिया जिला के इंजीनियरों ने उपराजधानी नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन के दौरान शासन से गुहार लगाकर बकाया निधि की मांग कर अपनी स्थिति से अवगत कराया। इंजीनियर संगठन पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पहुँचकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग, वन विभाग व जलापूर्ति विभाग के प्रधान सचिवों से मुलाक़ात की और एवं लटके हुए बकाया फंड देने की गुहार लगायी। अभियंताओं ने कहा, बकाया फंड रिलीज नही होने से ठेकेदारों को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति…

Read More